Advertisement
27 September 2021

'कोर्ट की अवमानना' वाली टिप्पणी पर घिरे त्रिपुरा के सीएम बिप्लब देब, टीएमसी ने साधा निशाना

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब एक और विवादित बयान देकर घिर गए हैं। देब ने त्रिपुरा सिविल सर्विस अधिकारियों की एक सम्मेलन के दौरान कहा अधिकारियों को अदालत की अवमानना से डरे बिना काम करना चाहिए। देब के इस बयान पर टीएमसी ने उन्हें आड़े हाथों लिया है। खुद टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी ने ट्वीट कर देब को पूरे देश के लिए शर्मनाक बताया है।

मुख्यमंत्री देब ने कहा, ‘कोर्ट की अवमानना इस तरह से कही जाती है जैसे कोई बाप बैठा हो। मैं बाप हूं। सत्ता उसी के पास होती है जो सरकार चलाता है। इसका मतलब है कि सारी शक्ति लोगों के पास है। हम ‘लोगों की सरकार है, न कि अदालत की सरकार।’

वीडियो में देब ने कथित तौर पर यह भी उल्लेख किया कि कैसे राज्य के पूर्व मुख्य सचिव को उनके कार्य से इसलिए मुक्त कर दिया गया था क्योंकि उन्हें कोर्ट की अवमानना का डर था। 

Advertisement

टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी ने बिपलब देब के बयान का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है, 'बिप्लब देब पूरे देश के लिए शर्मनाक हैं! वह बेशर्मी से लोकतंत्र, न्यायिक व्यवस्था का मजाक बना रहे हैं, क्या सुप्रीम कोर्ट इनके बयान का संज्ञान लेगा जिसमें अपमान झलक रहा है?'

अभिषेक बनर्जी के ट्वीट पर मुख्यमंत्री देब के ओएसडी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ने ट्वीट किया, 'अपना फेक प्रॉपेगेंडा फैलाने से पहले आपको पूरी स्पीच सुननी चाहिए। आप सरकारी संस्थाओं का कितना सम्मान करते हैं, यह हम सब जानते हैं।'

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: कोर्ट की अवमानना, त्रिपुरा के सीएम बिप्लब देब, बिप्लब देब, Tripura cm Biplab Deb's Controversial Comment, Tripura cm Biplab Deb, Contempt Of Court
OUTLOOK 27 September, 2021
Advertisement