Advertisement
05 June 2021

ट्विटर ने किया देश के उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू का निजी अकॉउंट अनवेरिफाइड, हटाया ब्लू टिक

file photo

ट्विटर ने भारत के उपराष्ट्रपति एम.वेंकैया नायडू के निजी ट्विटर हैंडल से ब्लू टिक हटा दिया है। ये कार्रवाई तब की गई है जब केंद्र सरकार और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के बीच विवाद चल रहा है। यह जानकारी उपराष्ट्रपति के कार्यालय ने साझा की है।

हालांकि कई लोगों का मानना है कि उनका यह ट्विटर अकॉउंट कई दिनों से एक्टिव नहीं था। इस वजह से उसे अनवेरिफाइड कर ब्लू टिक हटा दिया गया है।

ट्विटर की शर्तें

Advertisement

ट्विटर की शर्तों के अनुसार यदि कोई यूजर अपने ट्विटर  हैंडल का नाम (@handle) बदलता है, यदि किसी अकॉउंट निष्टक्रिय या अधूरा हो जाता है, या यूजर अब उस स्थिति में नहीं है जिसके कारण आपको शुरू में सत्यापित किया गया था। जैसे- एक निर्वाचित सरकारी अधिकारी जो कार्यालय छोड़ देता है और सत्यापन के लिए हमारे क्राइटेरिया को पूरा नहीं करते हैं तो यूजर अपना बैज खो सकता है।

बता दें कि कुछ दिनों से भारत सरकार द्वारा बनाई गई नई गाइडलाइन के कारण इन दिनों सरकार और ट्विटर  के बीच तनातनी चल रही है। ट्विटर ने केंद्र की नई गाइडलाइन को अब तक मंजूर नहीं किया है। वहीं कुछ दिनों पर भी कंटेंट फिल्टरिंग को लेकर दिल्ली पुलिस ने ट्विटर इंडिया के दिल्ली और गुरुग्राम के ऑफिस में छापा भी मारा था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: ट्विटर, उपराष्ट्रपति एम.वेंकैया नायडू, ब्लू टिक, सोशल मीडिया, ट्विटर अकॉउंट अनवेरिफाइड, ट्विटर का ब्लू टिक, Twitter, Vice President M. Venkaiah Naidu, blue tick, social media, Twitter account unverified, blue tick of Twitter
OUTLOOK 05 June, 2021
Advertisement