Advertisement
16 June 2021

ट्विटर ने कानूनी सुरक्षा का आधार गंवाया, नए आईटी नियमों का नहीं किया पालन: सरकारी सूत्र

नए आईटी नियमों को लेकर सरकार और ट्विटर के बीच तनाव जारी है। वहीं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के एक सूत्र ने बताया है कि ट्विटर ने नए आईटी नियमों का पालन करके अपने कानूनी सुरक्षा का आधार गंवा दिया है। हालांकि, ट्विटर का कहना है कि कंपनी ने अंतरिम मुख्य अनुपालन अधिकारी नियुक्त किया है और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के साथ जल्द ही विवरण साझा किया जाएगा। ट्विटर प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि नए दिशा-निर्देशों का पालन करने के सभी प्रयास जारी हैं।

सूत्र ने बताया कि नए आईटी नियम 25 मई, 2021 से लागू हो चुके हैं, मगर ट्विटर ही एक ऐसा अकेला टेक प्लेटफॉर्म है जिसने इन नियमों का पालन नहीं किया है। इसके कारण एक इंटरमीडियरी के तौर पर अपनी सुरक्षा खो चुके हैं और अब जब उन्हें इसके तहत कोई सुरक्षा नहीं मिली हुई है।

बता दें कि गाजियाबाद के अब्दुल समद वाले मामले में उनपर कार्रवाई भी की गई है। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर चला था, जिसे मैनिपुलेटेड बताया जा रहा है। लेकिन ट्विटर ने इसे फ्लैग नहीं किया था, ऐसे में ट्विटर पर भी मामले में केस दर्ज हुआ है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: New IT Rules, ट्विटर, Twitter, Modi Government, मोदी सरकार, नए आईटी नियम
OUTLOOK 16 June, 2021
Advertisement