Advertisement
26 June 2021

महाराष्ट्र: बुरे फंसे अनिल देशमुख, उनके दो साथी गिरफ्तार, ईडी की कार्रवाई

file photo

कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की मुसीबतें बढ़ती ही जा रही है। इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने अनिल देशमुख पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। ईडी ने देशमुख के खिलाफ कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनके निजी सहायक कुंदन शिंदे और निजी सचिव संजीव पलांडे को गिरफ़्तार किया है। शुक्रवार को एजेंसी ने देशमुख के नागपुर में नागपुर और मुंबई के वर्ली वाले घर पर छापेमारी की थी।

अनिल देशमुख से की जाएगी पूछताछ

प्रवर्तन निदेशालय के सूत्र ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए आज अपने कार्यालय में समन किया है।

 
बता दें मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह की ओर से लगाए गए आरोप के बाद अनिल देशमुख पर मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया गया था, जिसको लेकर ईडी लगातार उनसे पूछताछ कर रही है।
Advertisement

ईडी अधिकारियों ने बताया कि मनी लॉन्ड्रिंग की रोकथाम कानून (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत यह कार्रवाई की गई। छापेमारी की कार्रवाई देशमुख के नागपुर में स्थित आवास पर भी की गई थी। इसके पहले सीबीआई की टीम ने भी देशमुख से पूछताछ की थी। देशमुख फिलहाल नागपुर के घर पर मौजूद नहीं है। उनके पुणे में होने की खबर है।

केंद्रीय जांच एजेंसी ने सीबीआई की एक प्राथमिकी का अध्ययन करने के बाद पिछले महीने देशमुख (71) और अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग की रोकथाम कानून के तहत एक आपराधिक मामला दर्ज किया था। सीबीआई ने बंबई हाई कोर्ट के आदेश पर एक मामला दायर करने के बाद प्रारंभिक जांच की थी जिसके बाद ईडी ने मामला दर्ज किया। हाई कोर्ट ने सीबीआई को मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह द्वारा देशमुख के खिलाफ लगाए रिश्वत के आरोपों की जांच के लिए कहा था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री, वसूली कांड, अनिल देशमुख, प्रवर्तन निदेशालय, परमबीर सिंह, कुंदन शिंदे, निजी सचिव संजीव पलांडे, देशमुख के सहयोगी गिरफ्तार, Former Maharashtra Home Minister, Recovery Case, Anil Deshmukh, Enforcement Directorate, Parambir Singh, Kunda
OUTLOOK 26 June, 2021
Advertisement