Advertisement
07 May 2020

बीएसएफ के 2 जवानों की कोरोना वायरस से मौत, 41 नए मामले आए सामने

कोरोना वायरस से संक्रमित सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो जवानों की मौत हो गई है। वहीं बीएसएफ के 41 और जवान इस वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। बीएसएफ में मौत का यह पहला मामला है।

गुरुवार को एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल के दो जवानों ने कोविड-19 संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया है। जबकि बल ने संक्रमण के 41 नए मामले दर्ज किए हैं।

2.5 लाख कर्मियों के बल में संक्रमण या सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 193 है,  जबकि दो जवान ठीक भी हो चुके हैं।

Advertisement

बीएसएफ में मौत का पहला मामला

कोरोनोवायरस संक्रमण के कारण बीएसएफ में मौत का यह पहला मामला है। वहीं पैरामिलिट्री फोर्स के बीच हुई दूसरी घटना है। पिछले महीने सीआरपीएफ के एक 55 वर्षीय सब-इंस्पेक्टर की मौत हो गई थी।

आरपीएफ का जवान कोरोना संक्रमित

वहीं उत्तर प्रदेश के शामली में आरपीएफ का एक जवान कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जवान के परिवार के 8 सदस्यों को क्वारंटाइन कर दिया गया है। कॉन्स्टेबल 2 मई को शामली से चेन्नई गया था। कॉन्स्टेबल के सम्पर्क में आए 13 कॉन्स्टेबल के सैंपल लिए गए हैं।

देश के कई राज्यों में संक्रमित पाए गए जवान

देश के अलग-अलग राज्यों में बीएसएफ के जवानों में कोरोना के संक्रमण पाए जाने के बाद उन्हें अस्पतालों में भर्ती करा दिया गया है। बुधवार को राजस्थान के जोधपुर से बीएसएफ के 30 जवानों के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की खबर आई थी। ये जवान दिल्ली में तैनात थे और उन्हें जोधपुर स्थित क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था। वहीं, भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात बीएसएफ के 22 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए। त्रिपुरा का धलाई जिला पिछले हफ्ते तक ग्रीन जोन में था, जवानों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद इसे रेड जोन में तब्दील कर दिया गया है। 22 बीएसएफ जवानों के संक्रमित पाए जाने के बाद त्रिपुरा पूर्वोत्तर में सबसे ज्यादा कोरोना के मामलों वाला राज्य बन गया है। इतनी बड़ी संख्या में जवानों के संक्रमित मिलने पर राज्य सरकार ने बीएसएफ से इसकी जांच करने को कहा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: two BSF personnel die, COVID-19, 41 new cases reported
OUTLOOK 07 May, 2020
Advertisement