Advertisement
10 January 2022

जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में मुठभेड़, 2 आतंकवादी मारे गए, हथियार और गोला-बारूद बरामद

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में रविवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो अज्ञात आतंकवादी मारे गए।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने कुलगाम जिले के हसनपोरा गांव की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया।

उन्होंने कहा कि आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाने के बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया।

Advertisement

प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो उग्रवादी मारे गए और मारे गए आतंकवादियों की पहचान और उनके समूह से जुड़े होने का पता लगाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है।



अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: militants, Kulgam encounter Kulgam district, Jammu and Kashmir, जम्मू कश्मीर, कुलगाम मुठभेड़, आतंकी
OUTLOOK 10 January, 2022
Advertisement