Advertisement
29 May 2019

पायल खुदकुशी मामले में दो और डॉक्टर गिरफ्तार

मुंबई के एक सरकारी अस्पताल में जूनियर महिला डॉक्टर पर कथिततौर पर जातिगत टिप्पणी कर उसे आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में दो और चिकित्सकों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में गिरफ्तार लोगों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है।

पुलिस ने बुधवार को बताया कि मंगलवार को थोड़ी देर पूछताछ के बाद डॉक्टर भक्ति मेहारे को गिरफ्तार कर लिया गया था जबकि दो अन्य आरोपी हेमा अहूजा और अंकिता खंडेलवाल फरार हो गईं थीं।

आज अदालत में किया जाएगा पेश

Advertisement

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘ अहूजा और खंडेलवाल को बुधवार तड़के मध्य मुंबई की आग्रीपाडा पुलिस ने गिरफ्तार किया।’’

उन्होंने बताया कि उन्हें बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

तीन लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मामला

आला अफसर ने बताया कि यहां के बी वाई एल नायर अस्पताल में पायल तड़वी ने जातीय टिप्पणियों से तंग आकर पिछले हफ्ते कथित रूप से खुदकुशी कर ली थी जिसके बाद तीनों लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

साथी डॉक्टरों पर जातिगत टिप्पणियां करने के आरोप

तड़वी (26) ने पिछले बुधवार ने अपने कमरे में फंदा लगा कर खुदकुशी कर ली थी। इसके बाद उसके परिवार ने आरोप लगाया था कि साथी डॉक्टर उसे ताने मारते थे और जातिगत टिप्पणियां करते थे क्योंकि वह अनुसूचित जनजाति से ताल्लुक रखती थी। ‘वंचित बहुजन अघाडी’ और अन्य दलित एवं आदिवासी संगठनों ने अस्पताल के बाहर प्रदर्शन किया था। आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।

पुलिस के मुताबिक आत्महत्या से पहले पायल ने अपनी मां से फोन पर कहा था कि वह अपनी तीनों सीनियर डॉक्टरों के उत्पीड़न से परेशान हो गई है, अब वह इसे बर्दाश्त नहीं कर पा रही है। वे तीनों उसे आदिवासी और जातिसूचक शब्दों से बुलाती थी।

वॉर्डन से की गई थी शिकायत

डॉक्टर पायल का एडमिशन आरक्षित कोटे से हुआ था। आरोप है कि इसी बात का जिक्र कर पायल के सीनियर उन्हें प्रताड़ित करते थे। छात्रा के परिवार वालों का कहना है कि इस बात की शिकायत हॉस्टल वार्डन से भी की थी। परिजनों का कहना है कि अगर प्रशासन ने समय रहते पायल की शिकायत पर गौर किया होता तो आज उनकी बेटी जिंदा होती।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Mumbai hospital doctors, junior colleague suicide, arrested, पायल ताडवी सुसाइड केस
OUTLOOK 29 May, 2019
Advertisement