Advertisement
29 September 2022

जम्मू कश्मीर: उधमपुर में खड़ी बस में रहस्यमय विस्फोट, दो व्यक्ति घायल

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में बुधवार रात खड़ी बस में रहस्यमयी विस्फोट होने से दो लोग घायल हो गए। सूत्रों ने यह जानकारी दी है।

उन्होंने कहा कि खाली बस अपनी नियमित सेवा के बाद डोमेल चौक में एक पेट्रोल पंप के पास खड़ी थी, जब विस्फोट रात करीब 10:30 बजे हुआ था।

उन्होंने कहा कि विस्फोट में दो व्यक्ति घायल हो गए जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Advertisement

घटना के बाद पुलिस और अन्य एजेंसियों के कर्मी मौके पर पहुंचे।

विस्फोट का एक कथित सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: mysterious blast, Jammu and Kashmir, Udhampur district
OUTLOOK 29 September, 2022
Advertisement