Advertisement
09 December 2016

अनंतनाग में मुठभेड़ खत्म, दो आतंकवादी मारे गए

google

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आज सुबह सुरक्षा बलों ने बिजबहेड़ा के अरवानी में एक घर को विस्फोटकों से उड़ा दिया था। बाद में घर के मलबे में दो आतंकियों के शव बरामद हुए। उन्होंने बताया कि एक आतंकी का शव बुरी तरह जल चुका था।

हालांकि सेना के एक अधिकारी ने बताया कि वह अभी भी मलबे में तलाशी ले रहे हैं और अभियान  पूरा हो जाने के बाद ही इस बारे में स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकेगा। कल तड़के शुरू हुई इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान घायल हुआ है।

लश्कर ए तैयबा के आतंकियों की मौजूदगी की खबर मिलने पर सुरक्षा बलों ने बुधवार शाम इलाके की घेराबंदी कर दी थी। कल मुठभेड़ स्थल के समीप कथित तौर पर गोली लगने से 24 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई थी।

Advertisement

अधिकारी ने कहा कि सुरक्षाबल मुठभेड़ स्थल के पास पथराव कर रहे एक समूह से निपट रहे थे, तभी अनंतनाग जिले के संगम इलाके के निवासी आरिफ शाह को कहीं से अचानक एक गोली आकर लग गई थी। हालांकि स्थानीय लोगों का आरोप है कि प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की कार्रवाई में आरिफ शाह मारा गया है।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: मुठभेड़, कश्मीर, सुरक्षाबल
OUTLOOK 09 December, 2016
Advertisement