Advertisement
14 March 2016

हिमाचल प्रदेशः खराब मौसम में फंसे दो और ट्रेकर बचाए गए

गूगल


सूत्रों ने बताया कि बचाए गए दो ट्रेकरों की पहचान हमीरपुर के अनिल और शिमला के हितेंद्र के तौर पर हुई। सुबह में विमान से उन्हें बचाया गया और कुल्लू के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। खराब मौसम के कारण हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के उंचाई वाले क्षेत्र में आठ ट्रेकर फंस गए थे। उनका पता लगाया गया और लापता होने के करीब 70 घंटे बाद आईटीबीपी के जवानों ने उन्हें बचा लिया।

अधिकारियों ने बताया कि छह ट्रेकरों को निकालने के बाद आइटीबीपी टीमों को मौसम खराब होने के कारण अपना बचाव अभियान रोकना पड़ा। बाकी दो ट्रेकरों के लिए विमान से खाना और गर्म कपड़े गिराए गए। पंजाब में लौंगोवाल के इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टैक्नोलॉजी (एसएलआईईटी) के सात छात्र और उसी संस्थान का एक पूर्व छात्र गुरूवार को ट्रेकिंग के लिए निकले और लापता हो गए थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: पंजाब, हिमाचल प्रदेश, ट्रेकर, मनाली, खराब मौसम
OUTLOOK 14 March, 2016
Advertisement