Advertisement
13 September 2020

गृहमंत्री अमित शाह फिर एम्स में भर्ती

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को फिर से एम्स में भर्ती कराया गया है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को शनिवार को सांस लेने की समस्या की शिकायत के बाद अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया।

दो हफ्ते पहले, कोरोना वायरस से रिकवर होने के बाद शाह को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। वे अगस्त की शुरुआत में कोविड 19 से संक्रमित हो गए थे।

संसद के मानसून सत्र शुरू होने से एक दिन पहले शाह को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Advertisement

शाह का इससे पहले गुरुग्राम के मेदांता हॉप्सिटल में कोरोनावायरस का इलाज चल रहा था।

उन्हें 14 अगस्त को निगेटिव परीक्षण के बाद छुट्टी दे दी गई थी। केवल 18 अगस्त को उनके पोस्ट-कोविड सिंड्रोम के इलाज के बाद एम्स में फिर से भर्ती कराया गया था।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: गृहमंत्री अमित शाह, एम्स में भर्ती, कोरोना वायरस, Home Minister Amit Shah, Admitted To AIIMS, coronavirus
OUTLOOK 13 September, 2020
Advertisement