Advertisement
04 August 2020

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें हरियाणा के गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

धर्मेंद्र प्रधान ने ट्वीट कर बताया, "कोरोना के लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। डाक्टरों की सलाह पर मैं अस्पताल में भर्ती हूं और स्वस्थ हूं।"

प्रधान को उसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां कोरोनावायरस से संक्रमित केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का का इलाज किया जा रहा है।

Advertisement

प्रधान कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले दूसरे केंद्रीय मंत्री हैं।

गौरतलब है कि अब तक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा, यूपी भाजपा प्रमुख सहित कई भाजपा नेता कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।

तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित भी इस जानलेवा वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Union Minister Dharmendra Pradhan, Covid Positive, Hospitalised, coronavirus, धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय मंत्री, कोरोना वायरस, कोविड19, कोरोना पॉजिटिव
OUTLOOK 04 August, 2020
Advertisement