Advertisement
03 May 2021

नेताओं के परिवार पर कोरोना का कहर, किसी की बेटी तो किसी के भाई- पिता की हुई मौत

प्रतीकात्मक तस्वीर

देश में आग की तरह फैलता कोरोना संक्रमण हर किसी को अपना शिकार बनाते जा रहा है। इसकी चपेट में आम जनता से लेकर कई दिग्गज आ चुके हैं। इस संक्रमण से कोई भी अनछुआ नहीं रह पाया है। सोमवार को केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत की बेटी योगिता सोलंकी का हार्ट अटैक से निधन हो गया। वह कोरोना संक्रमित थी। इतना ही नहीं रविवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के पिता का भी निधन हो गया। वह भी कोरोना संक्रमित थे। 

थावर चंद गहलोत की बेटी योगिता सोलंकी 43 साल की थी। वह कोरोना संक्रमित थी, लेकिन उनकी मृत्यु हार्टअटैक से हुई है। वह पिछले 15 दिनों से इंदौर के मेदांता अस्पताल में इलाज करा रही थी और सोमवार को उन्होंने दुनिया से अलविदा कह दिया।

वहीं एक दिन पहले रविवार को ही दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के पिता का कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया था। इसी तरह  शनिवार की आधी रात को बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी के छोटे भाई अशोक कुमार मोदी का पटना में निधन हो गया। उनकी उम्र  65 साल थी और वह कोरोना संक्रमित थे।

Advertisement

रविवार को ही मध्य प्रदेश के सतना जिले में भाजपा के संभागीय प्रवक्ता राजेंद्र अग्रवाल और भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य नवनीत लटोरिया का कोरोना से निधन हो गया। दोनों नेता कुछ दिनों पहले की कोरोना संक्रमित हुए थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: कोरोना संक्रमण, केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत, योगिता सोलंकी, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, सुशील कुमार मोदी, अशोक कुमार मोदी, राजेंद्र अग्रवाल, कोरोना से हुई नेताओं की मौत, Leaders killed in Corona infection, Union Minister Thawar Chand Gehlot, Yogita Sola
OUTLOOK 03 May, 2021
Advertisement