Advertisement
01 April 2016

एचसीयू: कुलपति को हटाने की मांग, छात्रों ने घेरा प्रशासनिक भवन

File Photo:Facebook

दलित छात्र रोहित वेमुला की आतमहत्या के बाद से एचसीयू के कुलपति को लेकर वहां के छात्रों का गुस्सा कम होता नहीं नजर आ रहा है। ताजा घटनाक्रम में शुक्रवार को एचसीयू परिसर में दर्जनों छात्र सुबह करीब आठ बजे प्रशासनिक भवन के सामने एकत्र हुए और दोपहर दो बजे तक उसका घेराव किया। जेएसी फॉर सोशल जस्टिस के बैनर तले छात्रों ने कुलपति और विश्वविद्यालय के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की और संस्थान के गेट मीडिया तथा आम लोगों के लिए खोलने की मांग की। उन्होंने मांग की, हमारे अभिभावकों, डॉक्टरों, वकीलों और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं को अंदर आने तथा छात्रों से बातचीत की अनुमति दी जानी चाहिए।

 

विश्वविद्यालय के मुख्य सुरक्षा अधिकारी टी वी राव ने कहा कि छात्रों ने कर्मचारियों को अंदर नहीं जाने दिया और उन्हें बाहर ही रहने के लिए विवश होना पड़ा। गौरतलब है कि सुरक्षा अधिकारियों ने कल केरल के तीन सांसदों और सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ को परिसर में प्रवेश करने से रोक दिया था। उन्होंने आज स्वराज अभियान के नेता योगेंद्र यादव और अन्य को परिसर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी। यादव ने आरोप लगाया कि अप्पा राव कुलपति पद पर बने रहने का नैतिक अधिकार खो चुके हैं। यादव ने कहा, वह एक आरोपी हैं, भले ही वह छूट जाएं। लेकिन उन्हें जांच पूरी होने के बाद ही परिसर में आना चाहिए।

Advertisement

 

आंदोलनकारी छात्रों ने सभी छात्रों के खिलाफ दर्ज गलत मामलों को हटाने तथा अप्पा राव को हटाने एवं गिरफ्तार करने की भी मांग की। राव के खिलाफ शोध छात्र रोहित वेमुला को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया है। वेमुला की याद में बनाया गया रोहित स्मारक स्तूप अभी विश्वविद्यालय परिसर में ही है। हालांकि विश्वविद्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज इस बात को दोहराया कि वहां से कुछ भी हटाने की अभी कोई योजना नहीं है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने परिसर में अनधिकृत ढांचे को हटाने से संबंधित किसी मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं की है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय, एचसीयू, प्रशासनिक भवन, कुलपति, अप्पा राव पोडिले, प्रवेश, आतमहत्या, जेएसी फॉर सोशल जस्टिस, मुख्य सुरक्षा अधिकारी, टी वी राव, केरल, सामाजिक कार्यकर्ता, तीस्ता सीतलवाड़, स्वराज अभियान, योगेंद्र यादव
OUTLOOK 01 April, 2016
Advertisement