Advertisement
27 January 2021

यूपी: किसानों के समर्थन में बीजेपी विधायक ने किया इस्तीफे का ऐलान, लगाए ये आरोप

twitter

दिल्ली में कल किसान ट्रैक्टर रैली में हुई हिंसा के बाद मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक अवतार सिंह भड़ाना ने तीन कृषि कानूनों पर केंद्र के रुख का विरोध करते हुए पार्टी से अपने इस्तीफे की घोषणा की है।

मेरठ और फरीदाबाद के पूर्व सांसद भड़ाना ने देर से ही सही, उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में प्रदर्शनकारी किसानों के बीच दौरा करना शुरू कर दिया।

उन्होंने पहले कहा था कि भाजपा नेतृत्व उनके इस्तीफे को स्वीकार नहीं कर रहा है। वह भाजपा की नीतियों का विरोध करने के लिए विधानसभा सीट सहित सभी पदों से इस्तीफा दे देंगे।

Advertisement

इसके साथ ही भड़ाना ने प्रदर्शनकारी किसानों को संबोधित करते हुए कहा था कि वह हमेशा किसानों के साथ खड़े रहे हैं और आगे भी  खड़े रहेंगे।

हालांकि, पार्टी सूत्रों का कहना है कि भड़ाना का इस्तीफा अभी तक नहीं मिला है।

पार्टी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा, 'हो सकता है कि वह सार्वजनिक लाभ के लिए इस आशय की घोषणा कर रहे हों। जब वह अपना इस्तीफा भेजेंगे तो हम इस मुद्दे की जांच करेंगे।'


अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: UP BJP MLA announces resignation, Avatar Singh Bhadana, Violence in tractor rally, ट्रैक्टर रैली में हुई हिंसा, अवतार सिंह भड़ाना, यूपी बीजेपी विधायक भड़ाना, भड़ाना ने की इस्तीफे की घोषणा, यूपी बीजेपी विधायक का इस्तीफा
OUTLOOK 27 January, 2021
Advertisement