Advertisement
02 September 2020

दिल्ली मेट्रो परिचालन को लेकर गाइडलाइन जारी, 7 सितंबर से पांच चरणों में चरणबद्ध तरीके से शुरू होंगी सेवाएं

Symbolic Image

बीते दिनों गृह मंत्रालय ने अनलॉक-4 को लेकर गाइडलाइन जारी की थी। जिसमें चरणबद्ध तरीके से मेट्रो के परिचालन को हरी झंडी दी गई थी। 7 सितंबर से शुरू होने वाली मेट्रो सेवा को लेकर केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बुधवार को एसओपी जारी कर दिया है। इसके तहत मेट्रो को चरणबद्ध तरीके से सुबह 7 बजे से लेकर 11 बजे तक और शाम 4 बजे से लेकर रात आठ बजे तक चलाया जाएगा।

पुरी ने मेट्रो की गाइडलाइंस जारी करते हुए कहा, “7 सितंबर से मेट्रो सेवाओं को चरणबद्ध तरीके से शुरू किया जाएगा। जिन मेट्रो सिस्टम में एक से अधिक लाइन हैं, वे अलग-अलग लाइनों को 7 सितंबर से योजनाबद्ध तरीके से खोलेंगे, ताकि 12 सितंबर तक सभी कॉरिडोर का संचालन शुरू हो जाए।“

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, “कंटेनमेंट जोन में आने वाले मेट्रो के स्टेशनों को बंद रखा जाएगा। यात्रियों को फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा। इसके अलावा, बिना लक्षण वाले लोगों को हीं प्रवेश की अनुमति होगी। सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी।“

Advertisement

डीएमआरसी के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर मेट्रो को पांच चरणों में शुरू किया जाएगा। सात सितंबर को येलो लाइन पर मेट्रो का परिचालन शुरू होगा। नौ सितंबर से दूसरे चरण में ब्लू लाइन- द्वारका से नोएडा और वैशाली लाइन और पिंक लाइन के बीच सेवा शुरू होगा। इसके बाद, अन्य लाइनों को चरणबद्ध तरीके से खोला जाएगा। वहीं, 12 सितंबर को एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन को शुरू कर दिया जाएगा। 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Urban Minister, Hardeep Singh Puri, SOP, Delhi Metro, lockdown, coronavirus news in Hindi, Covid-19, हरदीप सिंह पुरी, दिल्ली मेट्रो
OUTLOOK 02 September, 2020
Advertisement