Advertisement
11 August 2020

मशहूर कवि राहत इंदौरी का दिल का दौरा पड़ने से निधन, कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अस्पताल में हुए थे भर्ती

File Photo

मशहूर उर्दू कवि राहत इंदौरी का मंगलवार को निधन हो गया। उन्हें रविवार को कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद श्री अरबिंदो अस्पताल अस्पाल में भर्ती कराया गया था।

अस्पताल के डॉक्टर के मुताबिक उन्हें मंगलवार को दो बार दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई। उन्हें 60% निमोनिया था। वो 70 वर्ष थे।

उनकी कुछ मशहूर शायरी, जो हर किसी की जुबान पर बैठ गईं

Advertisement

उस की याद आई है साँसो ज़रा आहिस्ता चलो

धड़कनों से भी इबादत में ख़लल पड़ता है

 

न हम-सफ़र न किसी हम-नशीं से निकलेगा 

हमारे पाँव का काँटा हमीं से निकलेगा

 

हम से पहले भी मुसाफ़िर कई गुज़रे होंगे 

कम से कम राह के पत्थर तो हटाते जाते

 

रोज़ तारों को नुमाइश में ख़लल पड़ता है 

चाँद पागल है अँधेरे में निकल पड़ता है

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Urdu poet Rahat Indori, passes away, Covid Positive, राहत इंदौरी, दिल का दौरा पड़ने से निधन, राहत इंदौरी का निधन
OUTLOOK 11 August, 2020
Advertisement