Advertisement
12 August 2015

अमेरिका ने भारतीयों को दिया सबसे अधिक वीजा

गूगल

नयी दिल्ली। भारतीय कंपनियों द्वारा अमेरिकी वीजा प्रणाली को लेकर चिंता जताए जाने के बीच अमेरिका ने आज कहा कि उसने किसी भी अन्य देश की तुलना में सबसे अधिक संख्या में वीजा भारतीयों को जारी किए हैं।

अमेरिका के व्यापार उपमंत्री स्टीफन एम सेलिग ने जानकारी देते हुए कहा, भारत को दुनिया के किसी भी अन्य देश की तुलना में अधिक वीजा प्रदान किये गए हैं। अमेरिकी सरकार द्वारा जारी सभी अल्पकालिक वीजा में से लगभग 65-66 प्रतिशत भारतीय नागरिकों को जारी किये गए हैं।

उन्होंने कहा कि अमेरिका की सरकार अमेरिकी वीजा की मांग को पूरा करने के लिए भारत के साथ मिलकर काम करती रहेगी।

Advertisement

सेलिग ने कहा, मेरी राय में हमने इस दिशा में काफी प्रगति की है।

उल्लेखनीय है कि भारतीय आईटी कंपनियां अमेरिका द्वारा वीजा शुल्कों में बढोतरी तथा भारतीय आईटी कंपनियों के खारिज किए जाने वाले वीजा आवेदनों की बढती संख्या पर चिंता जताती रही हैं।

भारत व अमेरिका में पहला उच्च स्तरीय रणनीतिक व वाणिज्यिक संवाद एसएंडसीडी अगले महीने वाशिंगटन में होगा।

सेलिग इस आयोजन की तैयारियों के सिलसिले में यहां वाणिज्य सचिव रीता तेवतिया से मुलाकात करने आए हुए हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: अमेरिका, स्टीफन एम सेलिग, भारत, वीजा, विदेश नीति, US, Stefan M Selig, India, Visa, Foreign Policy
OUTLOOK 12 August, 2015
Advertisement