Advertisement
31 January 2016

उत्तराखंड: पुत्रजीवक दवा की जांच रिपोर्ट बाबा रामदेव के खिलाफ

Google

केंद्र के निर्देश पर उत्तराखंड सरकार द्वारा की गई बाबा रामदेव की विवादित दवाई पुत्रजीवक बीज की जांच की रिपोर्ट योगगुरू के खिलाफ है। जांच रिपोर्ट राज्य के मुख्यमंत्री हरीश रावत को भेज दी गई है और उनकी मंजूरी के बाद उसे केंद्र को भेजा जाएगा। उत्तराखंड के प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) ओम प्रकाश ने इस बात की पुष्टि की लेकिन जांच रिपोर्ट के बारे में विस्तार से बताने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा, बाबा रामदेव की दवाई, पुत्रजीवक की जांच रिपोर्ट उनके खिलाफ है और इसकी फाइल हमने मुख्यमंत्री को भेज दी है।

 

कथित रूप से पुत्र जन्म का दावा करने वाली पुत्रजीवक बीज दवाई पिछले साल तब चर्चा में आई थी जब संसद के उपरी सदन राज्यसभा में जनता दल(यू) के सांसद केसी त्यागी ने इस मामले को उठाते हुए बाबा रामदेव के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की थी। इस विवादित दवाई के मामले के तूल पकड़ने के बाद केंद्र सरकार ने उत्तराखंड सरकार को दवा की जांच करने का निर्देश दिया था। इसके बाद राज्य सरकार ने पुत्रजीवक की जांच के लिए आयुष के दवा नियंत्रक पीडी चमोली की अध्यक्षता में एक तीन सदस्यीय समिति का गठन किया जिसने अपनी जांच रिपोर्ट में बाबा रामदेव को क्लीन चिट देते हुए कहा कि दवाई का नाम आयुर्वेदिक पुस्तकों और प्राचीन साहित्य के हिसाब से ही रखा गया है।

Advertisement

 

गौरतलब है कि दवाई के विवादों में फंसने के बाद बाबा रामदेव ने भी उसका यही कहकर बचाव किया था कि पुत्रजीवक का संबंध संतान प्राप्ति से है और इसका पुत्र या पुत्री के जन्म से कोई लेना देना नहीं है। हालांकि, चमोली समिति की रिपोर्ट आने के बाद उत्तराखंड सरकार ने महानिदेशक स्वास्थ्य को इस दवाई की फिर से जांच करने को कहा और इस संबंध में न्याय विभाग से भी अपनी राय देने को कहा।       ओमप्रकाश ने बताया कि महानिदेशक, स्वास्थ्य और न्याय विभाग ने अपनी रिपोर्ट पुत्रजीवक बीज के खिलाफ दी है।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: बाबा रामदेव, पुत्रजीवक, पतंजलि, उत्तराखंड सरकार, हरिश रावत, स्वास्थ्य विभाग
OUTLOOK 31 January, 2016
Advertisement