Advertisement
19 May 2021

कोविड से ठीक होने वाले मरीज अब 3 महीने बाद ले सकेंगे वैक्सीन, स्तनपान करा रही महिलाएं भी ले सकती हैं टीका- केंद्र

File Photo

कोविड-19 के लिए वैक्सीन प्रशासन पर राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह (एनईजीवीएसी) की तरफ से कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने के बाद वैक्सीन लिए जाने को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय को सुझाव दिए थे, जिस पर विभाग ने सहमति दे दी है। समूह ने अपनी सिफारिश में कहा था कि कोविड संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों को तीन महीने के बाद वैक्सीन की डोज दी जाए। 

ये भी पढ़ें- केंद्र ने किए कोरोना उपचार में दो बड़े बदलाव, विशेषज्ञ बोले- हम पश्चिमी देशों के मानसिक गुलाम, सरकार नहीं कर रही शोध पर खर्च

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि पहली डोज लेने के बाद अगर संक्रमित होते हैं तो दूसरी डोज  कोविड से रिकवरी के 3 महीने बाद दिया जाएगा। अस्पताल में भर्ती हुए लोग जो किसी अन्य गंभीर बीमारी से ग्रस्त है उन्हें भी वैक्सीनेशन के लिए 4-8 सप्ताह तक इंतजार करना होगा।

Advertisement

वहीं, केंद्र ने स्तनपान कराने वाली यानी बच्चों को दूध पिला रही महिलाओं को भी वैक्सीन लेने की सलाह दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है स्तनपान करा रही महिलाएं भी वैक्सीन ले सकती हैं।

स्पष्ट है कि केंद्र की मंजूरी के वो लोग जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्हें रिकवरी होने के तीन महीने बाद वैक्सीनेट किया जाएगा। वहीं, जो लोग पहली डोज लेने के बाद संक्रमित हो गए हैं। उन्हें ठीक होने के तीन महीने के बाद दूसरी डोज लेनी होगी। अभी तक गर्भवती महिलाओं के वैक्सीन लेने और ना लेने पर विचार नहीं हो पाया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Vaccination To Be Deferred By 3 Months, Post-Covid Recovery, Lactating Women
OUTLOOK 19 May, 2021
Advertisement