एक मार्च से सरकारी केंद्रों पर फ्री कोरोना वैक्सीन, 45 साल से अधिक उम्र वाले को मिलेगा फायदा
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बुधवार को कैबिनेट के फैसलों को लेकर जानकारी देते हुए कहा है कि देश में एक मार्च से साठ साल से अधिक उम्र वाले लोगों को वैक्सीन लगाया जाना शुरू कर दिया जाएगा। देश के दस हजार सरकारी सेंटर्स पर लोगों को कोरोना की वैक्सीन मुफ्त में लगाई जाएगी। वहीं, 45 साल से अधिक उम्र के उन लोगों को वैक्सीन दी जाएगी जिन्हें कोई गंभीर बीमारी है। अब तक देश में एक करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है। जबकि 14 लाख लोगों को वैक्सीन का दूसरा टीका भी लगाया गया है।
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, "जो 10 हजार सरकारी केंद्रों पर जाकर टीका लगवाएंगे उनको मुफ्त टीका लगेगा और जो निजी अस्पताल में लगावाएंगे उनको शुल्क देना होगा। शुल्क कितना होगा इसके बारे में स्वास्थ्य विभाग 2-3 दिन में घोषणा करेगा।"
वैक्सीन को लेकर जानकारी देते हुए जावड़ेकर ने कहा, "1 मार्च से 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के 10 करोड़ से ज्यादा लोगों और 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोग जिनको कोई दूसरी बीमारी है उनका टीकाकरण किया जाएगा। 10 हजार सरकारी केंद्रों पर और लगभग 20 हजार से ज्यादा निजी अस्पतालों में यह टीका लगाया जाएगा।" देश में कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। केरल, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में बढ़ रहे कोरोना के मामले ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है।
एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने नए स्ट्रेन को लेकर चेतावनी दी है। डॉ. रणदीप गुलेरिया का आशंका जताई है कि कि भारत में कोरोना का नया स्ट्रेन पहले से ज्यादा संक्रामक हो सकता है। देश में इसके मामले भी मिले हैं।