Advertisement
13 January 2020

जामिया हिंसा पर छात्रों ने पूछा कब होगी पुलिस पर एफआईआर, वीसी बोली नहीं हुई तो जाएंगे कोर्ट

Twitter

सोमवार को दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया की वाइस चांसलर नजमा अख्तर के कार्यालय का छात्रों ने घेराव किया। छात्रों की ओर से पुलिस एक्शन और हिंसा को लेकर विरोध जताया जा रहा है। छात्रों की मांग है कि पुलिस के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। वहीं जामिया कुलपति ने छात्रों से बात करते हुए आश्वासन दिया कि दिल्ली पुलिस के खिलाफ कल से प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। अगर ऐसा नहीं होता है तो हम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। जबकि छात्रों ने कहा कि हमें वीसी की बात का भरोसा नहीं है।

जामिया के छात्रों से मिली वीसी

15 दिसंबर 2019 को हुई हिंसा के मामले पर वाइस चांसलर नजमा अख्तर ने प्रदर्शनकारी छात्रों के बीच पहुंचकर कहा कि उनकी ओर से एफआईआर दर्ज की जा चुकी है लेकिन पुलिस की तरफ से एफआईआर को रिसीव नहीं किया जा रहा है। दिल्ली पुलिस ने बिना अनुमति के परिसर में प्रवेश किया और दिल्ली पुलिस के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया कल से शुरू होगी। नहीं तो, हम कोर्ट जाएंगे। वीसी ने कहा कि जो आप चाहते हैं वो हम नहीं कर सकते, क्योंकि हम सरकारी अफसर हैं।

Advertisement

छात्रों ने वीसी से किया सवाल

वीसी के बाहर आते ही छात्रों ने सवाल किया की सीएए और एनआरसी पर उनका क्या स्टैंड है। इस सवाल का जवाब देते हुए नजमा ने  कहा कि छात्र सिर्फ यूनिवर्सिटी से जुड़े हुए सवाल ही पूछें।

परीक्षा की तारीख पर डीन करेगी फैसला

नजमा अख्तर ने छात्रों से कहा की परीक्षा की तारीख पर फैसला डीन से मिलकर करें। वीसी ने आश्वासन दिया कि परीक्षा की तारीख नए सिरे से तय की जाएगी।

छात्रों ने लगाए आजादी के नारे

जामिया वीसी के साथ हुई बातचीत के बाद छात्रों ने नारेबाजी शुरू की। छात्रों की मांग है कि दिल्ली पुलिस के खिलाफ आज ही एफआईआर हो। छात्रों ने कहा कि उन्हें वीसी की बात पर भरोसा नहीं है। इस दौरान छात्रों ने आजादी के नारे लगाए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: jamia vc, jamia millia islamia, jamia students, delhi police violence, vc najma akhtar
OUTLOOK 13 January, 2020
Advertisement