12 October 2020
उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू की कोरोना रिपोर्ट ‘नेगेटिव’
काेरोना वायरस से संक्रमित उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू की जांच रिपोर्ट ‘नेगेटिव’ आयी है।
उप राष्ट्रपति सचिवालय ने सोमवार को यहां जारी एक संदेश में यह जानकारी दी।
श्री नायडू 29 सितंबर को की गयी नियमित जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये थे। इसके बाद उन्होंने स्वयं को अपने घर पर अलग थलग कर लिया था।
सचिवालय के अनुसार अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के चिकित्सकों के एक दल ने श्री नायडू और उनकी पत्नी ऊषा नायडू की ‘आरटी -पीसीआर’ जांच की और उनमें कोविड-19 का संक्रमण नहीं पाया गया। श्री नायडू पूरी तरह से स्वस्थ हैं और चिकित्सकीय सलाह के मुताबिक वह जल्दी ही नियमित कामकाज शुरू कर देंगे।