Advertisement
02 December 2016

विराट की टीम के पास विदेश में टेस्ट जीतने वाला गेंदबाजी आक्रमण: सहवाग

पीटीआई

कोहली की अगुआई में टीम इंडिया ने घरेलू सरजमीं पर अजेय अभियान जारी रखा है। टीम ने दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड को 3-0 के समान अंतर से हराने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बना ली है। सहवाग ने पीटीआई से कहा, मेरा मानना है कि विराट की अगुआई वाली टीम में उपमहाद्वीप के बाहर टेस्ट मैच जीतने का स्तर और क्षमता है। वे निश्चित तौर पर सौरव गांगुली की अगुआई में खेलने वाली टीम के प्रदर्शन को दोहरा सकते हैं और इंग्लैंड तथा आस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच जीत सकते हैं।

सहवाग ने कहा कि कोहली की टीम अपने तेज गेंदबाजी आक्रमण के स्तर के कारण अन्य टीमों से अलग है जिसमें इशांत शर्मा जैसे गेंदबाज को बाहर बैठना पड़ रहा है।

सहवाग ने कहा, हमने देखा है कि विराट की अगुआई में बल्लेबाजी क्रम की क्षमता क्या है। आपको विकेट हासिल करने के लिए अच्छे गेंदबाजी आक्रमण की जरूरत है। हमारे पास मोहम्मद शमी जैसा बेहतरीन गेंदबाज है। हमारे पास उमेश यादव और इशांत शर्मा जैसा गेंदबाज है जो भारत के लिए मैच जीत सकता है।

Advertisement

उन्होंने कहा, ऐसा कोई कारण नहीं कि हम घरेलू सरजमीं पर प्रदर्शन को विदेशी हालात में नहीं दोहरा पाएं। इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा श्रृंखला के नतीजे के बारे में पूछने पर सहवाग ने कहा, मेरा अनुमान 3-0 या 2-। है। मुझे लगता है कि हम 3-0 से जीतेंगे क्योंकि मैं उम्मीद करता हूं कि इंग्लैंड जुझारूपन दिखाएगा और यही कारण है कि मैंने 4-0 की भविष्यवाणी नहीं की। सहवाग ने युवा बल्लेबाज रिषभ पंत की भी तारीफ की जो मौजूदा रणजी सत्र में 900 से अधिक रन बना चुके हैं और दायें हाथ के इस बल्लेबाज से ही प्रेरणा लेते हैं।

उन्होंने कहा, रिषभ का भविष्य उज्जवल है। वह निश्चित तौर पर भारत के लिए खेलेगा। मैंने अपने करियर में ऐसे मामले नहीं देखे हैं जहां लोगों ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया हो और उन्हें शीर्ष स्तर पर मौका नहीं मिला हो।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Former India opener, Virender Sehwag, confident, current Test team, Virat Kohli, pace attack, Sourav Ganguly, वीरेन्द्र सहवाग, विराट कोहली
OUTLOOK 02 December, 2016
Advertisement