Advertisement
21 April 2019

श्रीलंका में सीरियल ब्लास्ट, तस्वीरों में देखिए तबाही का मंजर

श्रीलंका ईस्टर के दिन सिलसिलेवार छह बम धमाकों से दहल गया है। रविवार सुबह तीन चर्च और तीन होटलों को निशाना बनाया गया। इन धमाकों में 129 लोग मारे गए हैं और कम से कम 300 के आसपास घायल हैं।

देखिए तस्वीरें...

Advertisement

यह धमाका उस वक्त हुआ, जब ईस्टर की प्रार्थना के लिए लोग चर्च में एकत्रित हुए थे।

 

पहला धमाका कोलंबो में सैंट एंटनी चर्च और दूसरा धमाका राजधानी के बाहर नेगोम्बो कस्बे के सेबेस्टियन चर्च में हुआ। वहीं तीसरा धमाका पूर्वी शहर बाट्टिकालोआ के चर्च में हुआ।

 

इसके साथ ही द शांगरीला, द सिनामॉन ग्रैंड और द किग्सबरी होटल को भी निशाना बनाया गया।

 

 

पुलिस प्रवक्ता रूवान गुनसेकेरा ने कहा कि विस्फोट रविवार सुबह (स्थानीय समयानुसार) 8.45 बजे हुआ। श्रीलंका के इकोनॉमिक रिफॉर्म्स एंड पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन मिनिस्टर हर्षा डिसिल्वा ने बताया कि प्रधानमंत्री बेंटोला से लौट रहे हैं। आपात बैछक बुलाई गई है। बचाव कार्य तेजी से चल रहा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Visuals, Srilanka multiple blasts, See photo, Colombo, Batticaloa, St Anthony's Church in Colombo, St Sebastian's Church, church in the eastern town of Batticaloa, the Shangri-La, the Cinnamon Grand, the Kingsbury.
OUTLOOK 21 April, 2019
Advertisement