Advertisement
11 February 2021

ममता का 'चड्डा, नड्डा, फड्डा' के बाद 'कंबा-कंबा' वायरल , जाने क्या है मतलब

PTI Photo

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री ममता खबरों के अलावा अब सोशल मीडिया में भी काफी वायरल हो रही है। सोशल मीडिया में मीम्स और वीडियो में चड्डा, नड्डा, फड्डा के बाद अब हंबा-हंबा, रंबा-रंबा, कांबा-कांबा सुनाई दे रहा है। दरअसल ममता ने अब भाजपा पार्टी पर काफी आक्रामक रूख अपना लिया है। मंगलवार को ममता मुर्शिदाबाद की रैली में भगवा पार्टी पर खूब भड़की और अपने भाषण में यह कहती हुई नजर आ रही है।

इतना ही नहीं मुर्शिदाबाद की रैली में ममता ने तृणमूल कांग्रेस छोड़कर जो नेता भाजपा में शामिल हुए हैं उन  नेताओं की तुलना मीर जाफर से ही कर डाली। उन्होंने कहा कि सिराजुदौला ने मीर जाफर को अपना मुकुट देकर देश की रक्षा करने को कहा था, लेकिन वह अंग्रेजों से मिल गया और देश के साथ गद्दारी की। मीर जाफर सिराजुदौला की सेना का सेनापति था जो 1757 में पलासी की लड़ाई में नवाब को धोखा देकर ब्रिटिश से जा मिला।

ममता ने आगे कहा 'कुछ बदमाश लोग मीर जाफर की तरह पार्टी छोड़कर भाजपा में चले गए हैं और खूब शोर मचा रहे हैं। हंबा-हंबा, रंबा-रंबा, कांबा-कांबा, तुबां-तुबां, बंबा-बंबा करते हैं।'

Advertisement

ममता ने भजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें पकड़े जाने का डर था इसलिए भाजपा में चले गए। भाजपा वॉशिंग मशीन है, इसमें काले होकर जाते हैं और सफेद होकर निकल जाओ। यह पार्टी बंगाल की नहीं दिल्ली की है। दिल्ली में दंगा कराने वालों की है। गुजरात और यूपी में दंगा कराने वाली पार्टी है। असम में एनआरसी करने वाली पार्टी है। 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee, Banerjee on Murshidabad rally, तृणमूल कांग्रेस, पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव, पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, वायरल होती ममता, ममता बनर्जी मीम्स, मीर जाफर, Trinamool Congress, Assembly elections in West Ben
OUTLOOK 11 February, 2021
Advertisement