कौन सा आतंकी संगठन भारत में था सक्रिय
इस नेटवर्क ने दिल्ली के गोल्फ कोर्स का भी इस्तेमाल किया जहां के सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध गतिविधियां कैद हो गई। उसके बावजूद भारतीय एजेंसियों ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
कोबरा पोस्ट ने इस खतरनाक संगठन के नेटवर्क का स्टिंग किया जिसका खुलासा मंगलवार को किया जाएगा। कोबरा पोस्ट ने कई ऐसे सवाल भी उठाए हैं जिससे भारतीय खुफिया एजेंसियों को बेचैन कर सकती हैं। कोबरा पोस्ट ने कई ऐसे सवाल खड़ा किए हैं जिससे प्रधानमंत्री कार्यालय भी घेरे में है।
कोबरा पोस्ट का सवाल है कि दिल्ली के छत्तरपुर के फार्म हाउस में अमेरिकी डेल्टा फोर्स के सैनिक ठहरे थे क्या इसकी जानकारी दिल्ली पुलिस और खुफिया एजेंसियों को थी। अफगानिस्तान का एक मंत्री भी भारत में रियल एस्टेट और मनी लॉर्डिंग का काम कर रहा है। कोबरा पोस्ट मंगलवार को ये सब खुलासे करेगा। संभव है कि उस आतंकी संगठन का नाम का भी खुलासा हो।