Advertisement
15 May 2021

भारत में कोरोना के हालात चिंताजनक, 2021 ज्यादा खतरनाक: डब्ल्यूएचओ

file photo

भारत में कोरोना की दूसरी लहर के बीच रिकॉर्डतोड़ मामले हर रोज दर्ज किए जा रहे हैं। हालांकि, नए मामलों में फिर से गिरावट देखने को मिल रही है। कई दिनों से देश में लगातार साढे तीन लाख से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं। देश में चार लाख के पार भी आंकड़े दर्ज किए जा चुके हैं। इस खराब स्थिति में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी चिंता जाहिर की है। मीडिया से बातचीत के दौरान डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेड्रेस अदनोम घेब्रेयियस ने जोर देकर कहा है कि भारत में कोरोना की स्थिति काफी चिंता जनक है। उन्होंने आगे चेतावनी देते हुए कहा कि पूरी दुनिया के लिए महामारी का ये दूसरा साल पहले साल की तुलना में ज्यादा जानलेवा साबित होने वाला है।

घेब्रेयियस ने कहा कि डब्ल्यूएचओ की मदद से भारत में कई ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेजे गए हैं, मास्क भिजवाए गए हैं और कई दूसरी मेडिकल उपकरणों की भी आपूर्ति जार रही है। एजेंसी के मुताबिक डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि भारत में कोरोना की स्थिति काफी खराब है, कई राज्यों में मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं, अस्पतालों में भी कई मरीज एडमिट हो रहे हैं, मौतें भी हो रही हैं।

दूसरे देशों में भी दूसरी लहर का प्रकोप

Advertisement

घेब्रेयसस ने कहा कि आपातकाल जैसी स्थिति भारत तक ही सीमित नहीं है। कई दूसरे देश दूसरी लहर से ग्रस्त नजर आ रहे हैं। भारत के अलावा नेपाल, श्रीलंका, वेतनाम, कंबोडिया, थाइलैड और इजिप्ट में भी कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका के कुछ देशों में अभी भी मामलों की संख्या ज्यादा है, पिछले कुछ हफ्ते पहले कोविड-19 से होने वाली मौतों में अमेरिका का योगदान 40 प्रतिशत था।

अफ्रीका में भी स्थिति चिंता में डालने वाली है। ऐसे में इन सभी देशों को हर तरह की मदद दी जाएगी। टेट्रोस अदनोम घेब्रेयियस ने इस बात पर चिंता जाहिर की कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर दूसरे साल ज्यादा घातक साबित हो रही है। उनके अनुसार जिनती मौतें पिछले वर्ष हुई थीं, इस वर्ष स्थिति और खराब हो सकती है।

वैक्सीन की सप्लाई बड़ी चुनौती

डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने स्वीकार किया कि पूरी दुनिया के लिए वैक्सीन की आपूर्ति एक प्रमुख चुनौती बनी हुई है। बढ़ते मामलों के बीच जीवन और आजीविका दोनों बचाने पर जोर देना जरूरी है। देश में कोरोना की दूसरी लहर का कहर चिंताजनक हैं। पिछले 24 घंटे में देश में 3 लाख 26 हजार 123 कोरोना मामले सामने आए, जबकि 3,879 मरीजों की मौत हो गई।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: टेड्रेस अदनोम घेब्रेयियस, डब्ल्यूएचओ, विश्व स्वास्थ्य संगठन, दूसरी लहर का प्रकोप, दुनिया में कोरोना, देश में कोरोना, कोविड 19, tedros adhanom ghebreyesus, WHO, World Health Organization, outbreak of second wave, corona in the world, corona in the country, covid 1
OUTLOOK 15 May, 2021
Advertisement