Advertisement
01 January 2021

कोरोना के नए स्ट्रेन के बीच WHO का बड़ा कदम, फाइजर कोविड वैक्सीन के आपात इस्तेमाल को मंजूरी

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए फाइजर-बायोएनटेक के टीके के आपात इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है। साथ ही अब गरीब देशों को भी ये टीके उपलब्ध हो सकेंगे। अब तक ये टीके यूरोप और उत्तर अमेरिका में ही उपलब्ध थे।

देशों की औषध नियामक एजेंसी किसी भी कोविड-19 वैक्सीन के लिए अपनी ओर से मंजूरी देती हैं, मगर कमजोर प्रणाली वाले देश आमतौर पर इसके लिए डब्ल्यूएचओ पर निर्भर करते हैं।

डब्ल्यूएचओ ने कहा कि कोविड-19 के टीके के आपात इस्तेमाल की मंजूरी देने के उसके निर्णय से ‘‘देशों को मौका मिलेगा कि वे टीके आयात करने तथा इन्हें लगाने संबंधी अपने नियामकों की मंजूरी प्रक्रिया को गति प्रदान कर सकें।’’

Advertisement

डब्ल्यूएचओ ने कहा कि फाइजर-बायोएनटेक द्वारा निर्मित टीका ‘‘संगठन द्वारा तय किए गए सुरक्षा मानकों एवं अन्य मापदंडों पर खरा उतरा है।’’

गौरतलब है कि इस टीके को अमेरिका, ब्रिटेन, यूरोपीय संघ समेत अनेक देश स्वीकृति दे चुके हैं। इस टीके को बहुत ही कम तापमान पर रखना होता है जो विकासशील देशों के लिए एक बड़ी चुनौती है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: World Health Organization, Pfizer-BioNTech coronavirus vaccine, emergency use, COVID-19 vaccine, कोरोना, न्यू स्ट्रेन, फाइजर कोविड वैक्सीन, आपात इस्तेमाल, WHO
OUTLOOK 01 January, 2021
Advertisement