Advertisement
16 September 2016

कृषि मंत्री राधामोहन सिं‍ह बोले, इस साल खाद्यान्न उत्पादन पर बनेगा रिकार्ड

google

उन्‍होंने कहा कि फसल वर्ष 2013-14 में अब तक का सर्वाधिक 26.50 करोड़ टन खाद्यान्न उत्पादन हुआ था। फसल वर्ष जुलाई से जून तक चलता है। सूखे की वजह से 2014-15 और 2015-16 में उत्पादन घटकर क्रमश: 25.20 करोड़ टन और 25.32 करोड़ टन रह गया था। सरकार ने बेहतर बारिश के मद्देनजर 2016-17 में 27.01 करोड़ टन खाद्यान्न उत्पादन का लक्ष्य तय किया है। इस साल 10.85 करोड़ टन धान और 9.65 करोड़ टन दलहन उत्पादन का अनुमान है।

राधामोहन ने कहाकुल मिलाकर इस साल मानसूनी बारिश खेती के अनुकूल है। बेहतर बरसात और इसका वितरण भी अच्छा रहने से पूरा भरोसा है कि इस साल रिकॉर्ड उत्पादन हासिल होगा। दलहन की भी रिकॉर्ड पैदावार होने होने की उम्मीद हैक्योंकि इसकी खेती का रकबा 29 फीसद बढ़कर143.95 लाख हेक्टेयर हो गया है। खरीफ सीजन में धानतिलहन और मोटे अनाजों की बुवाई का रकबा भी बढ़ा है। खरीफ बुवाई जून में दक्षिण-पश्चिम मानसून आने के साथ शुरू होती है। इसकी कटाई का काम अगले महीने से शुरू होगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: कृषि मंत्री, राधामोहन सिंह, रिकार्ड, उत्‍पादन, सूखा, मानसूनी बारिश, agriculture minister, radha mohan singh, record crop, rain, drought, pulses, cereals
OUTLOOK 16 September, 2016
Advertisement