Advertisement
22 July 2020

कोविड वैक्सीन के परीक्षण के लिए नियामक सुविधा सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे: भारत

Symbolic Image

भारत ने कहा है कि वह तैयार किए जा रहे कोरोना वैक्सीन को लेकर नियामक सुविधा को सुनिश्चित करेगा। साथ ही ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा डेवल्प किए जा रहे कोविड-19 वैक्सीन को लेकर सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के तीसरे चरण के परीक्षण में तेजी लाने के लिए संसाधनों को लेकर विचार करेगा। एस्ट्राजेनेका और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा विकसित किए जा रहे कोविड-19 वैक्सीन के परीक्षण के उत्साहजनक रिजल्ट दिखने के बाद सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) ने सोमवार को कहा था कि वह एक हफ्ते में वैक्सीन के मेडिकल ट्रायल शुरू करने के लिए भारतीय नियामक से लाइसेंस के लिए आवेदन करेगा। 

नीति आयोग के मेंबर वी के पॉल ने कहा कि देश में और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के पास जितनी जल्दी हो सके एक भारतीय वैक्सीन पहुंचे। भारत सरकार ये सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

ये भी पढ़ें: ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में कोरोना वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल रहा असरदार

Advertisement

ये भी पढ़ें: संसदीय समिति को बताया गया, 2021 से पहले कोविड-19 वैक्सीन आने की संभावना नहीं

वी के पॉल से जब ये पूछा गया कि क्या केंद्र सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को उतनी ही जल्दी प्रक्रिया प्रदान करेगा जैसा कि भारत बायोटेक को किसी भी तरह के फंडिंग सहायता के साथ प्रदान किया गया है। इस पर पॉल ने कहा कि नियामक सुविधा सुनिश्चित की जाएगी। यह पहले से ही किया गया है। यदि संसाधनों की आवश्यकता होती है। तो इस पर भी सक्रिय रूप से विचार किया जाएगा।

दुनिया भर में विकसित किए जा रहे कई वैक्सीन में पॉल ने कहा कि वुहान और ऑक्सफोर्ड के दो वैक्सीन इम्युनोजेनेसिटी और रिएकोजेनिसिटी के प्रारंभिक परिणाम उत्साहजनक और सुरक्षित दिखे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि दो स्वदेशी वैक्सीन ह्यूमन ट्रायल के पहले और दूसरे चरण में है।

ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) ने दो वैक्सीन की अनुमति दी है। पहले और दूसरे चरण के ह्यूमन ट्रायल के लिए भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के साथ मिलकर और दूसरा जायड्स कैडिला हेल्थकेयर लिमिटेड द्वारा विकसित किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: एम्स के पैनल से मिली कोविड-19 वैक्सीन 'कोवाक्सिन' के मानव परीक्षण की मंजूरी

पॉल ने कहा, "यह न केवल भारत के लिएबल्कि पूरी मानवता के लिए आशाजनक लग रहा है। हम वैक्सीन की उपलब्धता की ओर बढ़ रहे हैं। इसके बाद निर्माण शुरू हो जाएगा। सरकार कैसे खरीदेगी और कैसे वितरित करेगीइस पर बातचीत हो रही है ताकि जरूरतमंदों को पहले मिल सके

अप्रैल और मई में ब्रिटेन के पांच अस्पतालों में मेडिकल ट्रायल में 18 से 55 वर्ष की आयु के 1,077 स्वस्थ वयस्कों शामिल किया गया था, इन्हें वैक्सीन की खुराक दी गई थी। जिसके परिणाम 'लैंसेट' मेडिकल जर्नल में प्रकाशित किए गए।

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: India, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी, Covid Vaccine Trail, Oxford University, Coronavirus, COVID-19, कोरोना वायरस, AstraZeneca, Serum Institute of India
OUTLOOK 22 July, 2020
Advertisement