Advertisement
08 August 2022

देश में कोरोना का कहर जारी, पिछले 24 घंटे में 16 हजार से अधिक नए मामले, 41 लोगों ने गंवाई जान

भारत में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। आए दिन कोरोना के नए मामलों में उतार चढ़ाव देखा जा रहा है। देश में आज कोविड के नए मामलों में थोड़ी राहत देखने को मिली है। पिछले 24 घंटों में 16,167 नए मरीज सामने आए हैं। वहीं, देश में अभी तक सक्रिय मामलों का आंकड़ा 1,35,510 पर पहुंच गया है।

आज यानी 08 अगस्त 2022 की सुबह 8:00 बजे केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 16,167 नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले यानी 07 अगस्त को 18,738  नए मामले सामने आए थे, जबकि 06 अगस्त को 19,406 नए मामले सामने मिले थे। आंकड़ों को देखें तो देश में अब सक्रिय मामलों की दर 0.31% है जबकि रिकवरी दर 98.5 फ़ीसदी पर पहुंच चुकी है।

पिछले 24 घंटों में 24 लोगों की जान गई है। अभी तक कोरोना से 526730 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 15549 बताई गई है। यदि रोजाना सक्रिय मामलों की बात की जाए तो वो 6.14 फीसदी रही है।

Advertisement

वहीं, राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां कोरोना को लेकर हालात अभी भी चिंताजनक बने हुए हैं। रविवार शाम आई रिपोर्ट के मुताबिक राजधानी में बीते 24 घंटे में 2423 केस सामने आए थे, जो 23 फरवरी के बाद से सबसे ज्यादा हैं। वहीं दो मरीजों ने इस वायरस की वजह से जान गंवाई।

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों  के मुताबिक रविवार को संक्रमण दर बढ़कर 14.97 प्रतिशत हो गई। ऐसे में रविवार को वहां पर एक्टिव केस की संख्या 8045 थी। राहत भरी बात ये है कि राजधानी में ज्यादातर अस्पतालों में बेड्स खाली हैं। ऐसे में मरीजों को वक्त पर सही इलाज मिल जा रहा है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Corona Virus, Covid19, Corona Virus in India, Corona Virus Updates, Covid is not Over
OUTLOOK 08 August, 2022
Advertisement