Advertisement
30 October 2020

देश में एक दिन में कोरोना के 48,648 नए मामले आए सामने, सक्रिय मामले छह लाख से नीचे, रिकवरी रेट 91 प्रतिशत के पार

पीटीआइ

पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के नये मामलों की तुलना में ठीक होने वाले लोगों की संख्या अधिक होने के कारण देश में इसके सक्रिय मामलों की संख्या छह लाख के नीचे पहुंच गई तथा रिकवरी रेट 91 फीसदी से अधिक हो गया। देश में गत 21 सितंबर को 10.03 लाख सक्रिय मामले थे। इसके बाद से इसकी संख्या में लगातार गिरावट आ रही है और अब छह लाख से नीचे आ गयी है।

लगातार दो दिनों की तेजी के बाद संक्रमण के दैनिक मामलों में मामूली कमी आयी है। देश के विभिन्न हिस्सों में एक दिन में कोविड-19 के 48,648 नये मामले सामने आये। एक दिन पहले गुरुवार को 49,881  मामले आये थे, बुधवार को 43,843 यह संख्या थी और मंगलवार को  36,470 नये मामले सामने आये थे।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 48,648 नए मामले आने के बाद पॉजिटिव मामलों की संख्या 80,88,851 हुई। 563 नई मौतों के बाद मौतों की संख्या 1,21,090 हुई। पिछले 24 घंटों में कोरोना से 57,386 लोग स्वस्थ हुए, जिससे इस महामारी से ठीक होने वालों की दर 91.15 प्रतिशत हो गयी है। कोरोना से अब तक करीब 80.89 लाख संक्रमित हुए हैं, जिनमें से 73,73 लाख लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 

Advertisement

स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़ने से 9,301 घटकर संक्रिय मामले 5,94,386 रह गये हैं। स्वस्थ होने वालों की दर बढ़कर 91.15  प्रतिशत और सक्रिय मामलों की दर 7.35 प्रतिशत रह गयी है,  जबकि मृत्यु दर 1.50 फीसदी है।

इस महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों में 2,137 की कमी आने से इनकी संख्या घटकर 1.28 लाख पर आ गयी है, जबकि इस दौरान 156  लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 43,710 हो गयी है। वहीं इस दौरान 7,883 लोग स्वस्थ हुए हैं, जिससे इस महामारी से निजात पाने वाले लोगों की संख्या 14.95 लाख हो गयी है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: देश, एक दिन, कोरोना, 48648 नए मामले, सक्रिय मामले, छह लाख से नीचे, रिकवरी रेट, 91 प्रतिशत के पार, 48648 new COVID19, infections, India, total cases, 8088851, With 563 new deaths, toll mounts, 121090.
OUTLOOK 30 October, 2020
Advertisement