विश्व सांस्कृतिक महोत्सवः प्रधानमंत्री ने की कार्यक्रम की तारीफ
आर्ट आॅफ लिविंग संस्था की स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जहां 155 देशों के प्रतिनिधि पहुंचे वहीं देश भर से लोगों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यक्रम के पहले दिन बारिस के कारण भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ा।
लेकिन आयोजक इस बारिस को भी ईश्वर का वरदान मानते रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल कलाकारों ने जमकर प्रस्तुति की और कार्यक्रम को सराहा। प्रधानमंत्री मोदी ने भी कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि यह अद्भुत कार्यक्रम है और पूरी दुनिया के लोग इस अनूठे कार्यक्रम को लेकर अचंभित हैं।
13 मार्च तक चलने वाले इस कार्यक्रम में 35 लाख लोगों के भाग लेने का आयोजकों ने दावा किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रपति प्रणब मुखजी को करना था लेकिन उन्होने अनुमति नहीं दी। माना जा रहा है कि कार्यक्रम में देश दुनिया की कई जानी-मानी हस्तियां शिरकत करेंगी।