Advertisement
30 March 2015

‘आप प्रवक्ता पद से हटाये जाएंगे यादव’

पीटीआइ

आम आदमी पार्टी के सूत्रों ने कहा कि पार्टी जल्द ही प्रवक्ताओं की नयी सूची जारी करेगी जिसमें यादव का नाम नहीं होगा।

एक वरिष्ठ पार्टी नेता ने नाम उजागर नहीं करने का आग्रह करते हुए कहा, हम जल्द ही पार्टी प्रवक्ताओं की नयी सूची लाएंगे। नि:संदेह यादव का नाम सूची में नहीं होगा।

पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति और राष्ट्रीय कार्यकारिणी से प्रशांत भूषण के साथ हटाए जाने के बाद यादव को मुख्य प्रवक्ता पद से हटाए जाना तय है।

Advertisement

भूषण और यादव को महत्वपूर्ण समितियों से हटाए जाने को उन्हें पार्टी से बाहर करने के संकेत के रूप में माना जा रहा है।

यह देखना दिलचस्प है कि यादव ही वह एकमात्र नेता थे जिन्हें पार्टी के प्रवक्ताओं का पैनल बनाए जाने के समय मुख्य प्रवक्ता बनाया गया था।

पार्टी ने कल भूषण को अनुशासन समिति से बर्खास्त कर दिया था और उनकी जगह तीन सदस्यों का एक पैनल बनाया है। ये सदस्य आप प्रमुख केजरीवाल के करीबी माने जाते हैं।

पार्टी नेतृत्व की आलोचना के चलते आप के आंतरिक लोकपाल एडमिरल (अवकाशप्राप्त) एल रामदास को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। उनकी जगह तीन सदस्यीय लोकपाल पैनल बनाया गया है जिसमें दो पूर्व आइपीएस और एक शिक्षाविद शामिल हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: आप, मुख्य प्रवक्ता, योगेंद्र यादव, अरविंद केजरीवाल
OUTLOOK 30 March, 2015
Advertisement