Advertisement
11 June 2017

योग गुरू के बोल, ‘भारत पीओके का अविलंब अधिग्रहण करे’

FILE PHOTO

पूर्वी चंपारण जिला मुख्यालय मोतिहारी में आयोजित तीन दिवसीय योग एवं ध्यान शिविर के समापन के बाद स्थानीय परिसदन में पत्रकारों से बात करते हुए रामदेव ने कहा, ‘पाकिस्तान के सारे अपराध की जड़ पाक अधिकृत कश्मीर है। भारत को चाहिए कि वह पीओके का अविलंब अधिग्रहण कर ले।’

पाकिस्तान को बताया चूहा

रामदेव ने कहा, ‘चूहे की औकात रखने वाला देश पाकिस्तान भारत जैसे शक्तिशाली देश को आंखे दिखाता रहता है। भारत को पाकिस्तान के फन को कुचल डालना चाहिए। साथ ही पीओके के सारे आतंकवादी शिविरों को ध्वस्त कर देना चाहिए।’

Advertisement

पाकिस्तान की जनता अमन पसंद है

बाबा ने भारत पाक सीमा पर आये दिन हो रहे खून खराबे के लिए दाउद इब्राहिम, अजहर मसूद तथा हाफिज सईद जैसे लोगों जिम्मेदार बताते हुए कहा कि इन्हें पकड़कर जिंदा या मुर्दा भारत को सौंप दिया जाना चाहिए। रामदेव ने पाकिस्तान की जनता की तारीफ करते हुए कहा कि वहां की जनता अमन पसंद और अच्छी है लेकिन वहां के कुछ तत्व खून खराबे में विश्वास करते हैं।

भारतीय सेना का भी मानवाधिकार है

जम्मू कश्मीर में मानवाधिकार हनन के मामले पर पूछे गए प्रश्न के जवाब में योग गुरु ने कहा कि यदि मानवाधिकार है तो भारतीय सेना का भी तो अपना मानवाधिकार है। उन्होंने बिहार में नीतीश कुमार सरकार द्वारा लागू की गयी शराबबंदी तारीफ करते हुए कहा कि यहां के स्कूलों में योग की शिक्षा लागू करना चाहिए, इससे बच्चों के बेहतर भविष्य होंगे।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Yoga guru, Ramdev, speech, India, take, urgent acquisition, POK
OUTLOOK 11 June, 2017
Advertisement