Advertisement
02 October 2020

दोषियों को ऐसा दंड मिलेगा जो भविष्य में उदाहरण प्रस्तुत करेगा: योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश में हाथरस, बलरामपुर, भदोही में दलित युवतियों के साथ कथित बलात्कार और हत्या की घटनाओं के बाद तीखी आलोचनाएं झेल रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अब इस पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि दोषियों को ऐसा दंड मिलेगा जो भविष्य में उदाहरण प्रस्तुत करेगा।

योगी आदित्यनाथ ने कहा, "उत्तर प्रदेश में माताओं-बहनों के सम्मान-स्वाभिमान को क्षति पहुंचाने का विचार मात्र रखने वालों का समूल नाश सुनिश्चित है। इन्हें ऐसा दंड मिलेगा जो भविष्य में उदाहरण प्रस्तुत करेगा। आपकी उत्तर प्रदेश सरकार प्रत्येक माता-बहन की सुरक्षा व विकास हेतु संकल्पबद्ध है।"

Advertisement

उत्तर प्रदेश के हाथरस में 19 साल की दलित लड़की की कथित बलात्कार और हत्या के मामले में देश भर में आक्रोश है। वहीं यूपी सरकार और पुलिस प्रशासन पर भी सवाल उठ रहे हैं। खासकर पुलिस प्रशासन द्वारा पीड़िता के शव का कथित तौर पर जबरदस्ती अंतिम संस्कार किए जाने को लेकर तीखी आलोचना हो रही है। इसके अलावा राज्य के बलरामपुर और भदोही में भी बलात्कार और हत्या की घटनाएं सामने आई हैं। जिसके बाद विपक्षी पार्टियां लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही हैं।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Yogi Adityanath, rapes and murders in UP, uttar pradesh, Hathras, balrampur, bhadohi, यूपी में बलात्कार और हत्या, योगी आदित्यनाथ, हाथरस, भदोही, बलरामपुर
OUTLOOK 02 October, 2020
Advertisement