Advertisement
03 November 2017

अब घर बैठे ओटीपी के जरिए मोबाइल नंबर को आधार से करा सकेंगे लिंक, जानिए कैसे

Twitter

मोबाइल को आधार से लिंक कराने के लिए अब मोबाइल ऑपरेटर को अपना बायोमैट्रिक देना जरूरी नहीं पड़ेगा। अभी तक लिंक कराने के लिए मोबाइल ऑपरेटर को अपना बायोमैट्रिक देना जरूरी था। लेकिन अब UIDAI ने अपने नियमों में बदलाव किए हैं। UIDAI ने ट्वीट पर यह जानकारी दी है कि उपभोक्ताओं को 1 दिसंबर तक बायोमैट्रिक देने की आवश्यकता नहीं है।

इसलिए जिन उपयोगकर्ताओं ने अभी तक मोबाइल को आधार से लिंक नहीं किया है वह 1 दिसंबर तक का इंतजार कर सकते हैं।

UIDAI के मुताबिक यूजर्स के पास अधिकार है कि वह बिना सिम कार्ड रिटेलर को अपने फिंगरप्रिंट दिए इसे लिंक करा सकेंगे।

Advertisement

UIDAI की ट्वीट के अनुसार 1 दिसंबर 2017 के बाद उपभोक्ता घर बैठे ओटीपी (OTP) के जरिए ही मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करा सकेंगे। मोबाइल ऑपरेटर की तरफ से मिले एसएमएस के जरिए इसे लिंक किया जा सकेगा। इसके लिए अलग से बायोमैट्रिक देने की जरूरत नहीं होगी।

मोबाइल को आधार से लिंक करने की आखिरी तारीख 6 फरवरी 2018 है। इस दौरान सभी मोबाइल यूजर्स को मोबाइल नंबर आधार से लिंक कराना होगा।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: verify, mobile SIM, Aadhaar, without giving your biometrics, Telecom Service Providers
OUTLOOK 03 November, 2017
Advertisement