28 October 2015
ताज को जुकरबर्ग ने बताया 'उम्मीद से कहीं अधिक सुंदर'
facebook
अपनी फेसबुक पोस्ट में जुकरबर्ग ने कहा कि वह टाउनहाल Q&A के लिए भारत में हैं और उन्होंने ताज महल देखने का फैसला किया। वह हमेशा से ताज महल देखने के इच्छुक थे। यह मेरी उम्मीद से कहीं अधिक सुंदर है। लोग कितना खूबसूरत निर्माण कर सकते हैं - प्यार हमें कितना बेहतर बनाने के लिये प्रेरित कर सकता है यह अतुलनीय है। जुकरबर्ग की इस पोस्ट को लाखों लोग लाइक और शेयर कर चुके हैं।
मार्क जुकरबर्ग आईआईटी-दिल्ली में होने वाले टाउनहाल प्रश्नोत्तर कार्यक्रम के सिलसिले में भारत आए हुए हैं। दोपहर 12 बजे से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में वह छात्रों के सवालों के जवाब देंगे। गौरतलब है कि फेसबुक के लिए भारत काफी मायने रखता है। अमेरिका के बाहर फेसबुक का इस्तेमाल करने वालों की संख्या सर्वाधिक भारत में है।