Advertisement
02 August 2025

भारत की अर्थव्यवस्था ‘डेड’ नहीं, पीएमओ का ट्रम्प को जवाब, इकोनॉमी जीवंत और शक्तिशाली

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के "भारत की डेड इकोनॉमी" वाले बयान पर भारत सरकार ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था आज जीवंत और शक्तिशाली है और पूरी दुनिया इसकी सराहना कर रही है।

पीएमओ ने कहा कि भारत आज दुनिया की सबसे तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में शामिल है, जहां इंफ्रास्ट्रक्चर का तेजी से विस्तार हो रहा है, रिकॉर्ड निवेश हो रहे हैं और करोड़ों लोग गरीबी से बाहर आ चुके हैं। बयान में यह भी बताया गया कि डिजिटल इंडिया, स्टार्टअप इकोसिस्टम, मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग और यूपीआई जैसी सफलताओं ने भारत को नई ऊंचाई दी है।

ट्रंप ने हाल ही में एक चुनावी रैली के दौरान दावा किया था कि भारत की अर्थव्यवस्था ‘डेड’ हो चुकी है। इस पर पीएमओ ने जवाब देते हुए कहा कि ट्रंप का बयान निराधार और राजनीतिक रूप से प्रेरित है।

Advertisement

पीएमओ ने यह भी कहा कि भारत में आज मिडिल क्लास तेज़ी से बढ़ रहा है, रोजगार के नए अवसर पैदा हो रहे हैं और विदेशी निवेशक भारत की संभावनाओं पर भरोसा जता रहे हैं। पीएमओ के मुताबिक, भारत की अर्थव्यवस्था की सफलता की गूंज वैश्विक मंचों पर सुनाई दे रही है।

इस बीच, में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, "भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के लिए तैयार है... इसलिए, भारत को अपने आर्थिक हितों के प्रति सजग रहना होगा। हमारे किसान, हमारे लघु उद्योग, हमारे युवाओं के लिए रोज़गार... इनके हित हमारे लिए सर्वोपरि हैं। सरकार इस दिशा में हर संभव प्रयास कर रही है।"

वैश्विक अस्थिरता के माहौल का ज़िक्र करते हुए, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा: "हमारी सरकार देश के सर्वोत्तम हित में हर संभव प्रयास कर रही है... जो लोग देश का भला चाहते हैं और भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में देखना चाहते हैं, चाहे वह किसी भी राजनीतिक दल से हों, उन्हें अपने मतभेद भुलाकर स्वदेशी उत्पादों के लिए संकल्प लेना चाहिए। हम केवल वही चीज़ें खरीदेंगे जो भारतीयों द्वारा बनाई गई हैं। हमें लोकल के लिए वोकल बनने की ज़रूरत है।"

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Trump India economy, PMO response, Indian economy growth, Modi government, GDP rise, digital India, startup ecosystem, foreign investment
OUTLOOK 02 August, 2025
Advertisement