Advertisement
04 August 2025

भारत-इंग्लैंड टेस्ट: ओवल में ऐसे चमका किस्मत, सिराज के जज्बे ने इंग्लैंड को रौंदा

द ओवल की ऐतिहासिक जमीन पर सोमवार को भारतीय टीम ने वो कर दिखाया, जिसकी उम्मीद खुद इंग्लैंड को भी नहीं थी। चौथी पारी में 374 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही इंग्लैंड की टीम सिर्फ 6 रन से चूक गई, और भारत ने आखिरी टेस्ट जीतकर सीरीज 2-2 से बराबर कर ली। इस नाटकीय मुकाबले में मोहम्मद सिराज हीरो बनकर उभरे, जिन्होंने आखिरी दिन सिर्फ एक घंटे के भीतर 3 विकेट चटकाकर मैच का पासा पलट दिया। यह उनके टेस्ट करियर का पांचवां पांच विकेट हॉल रहा।

इससे पहले इंग्लैंड की ओर से हैरी ब्रूक (111) और जो रूट (100) ने चौथे विकेट के लिए 195 रन की साझेदारी कर मैच पर पकड़ मजबूत कर ली थी। एक वक्त ऐसा लगा कि इंग्लैंड 123 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब हो जाएगा, लेकिन भारत की वापसी तूफानी रही।

इंग्लैंड को जीत के लिए सिर्फ 35 रन चाहिए थे और उनके पास 3 विकेट बचे थे। जैमी ओवर्टन और जैमी स्मिथ की जोड़ी ने शुरुआत में कुछ रन बटोरे भी, लेकिन सिराज ने पहले स्मिथ को स्लिप में कैच कराया, फिर ओवर्टन को एक marginal LBW पर आउट कर दिया। इसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने एक यॉर्कर से जोश टंग को पवेलियन भेजा।

Advertisement

चोटिल क्रिस वोक्स, जो पहले टेस्ट से बाहर हो चुके थे, एक हाथ से बल्लेबाजी करने उतरे और अंत तक संघर्ष करते रहे। लेकिन सिराज ने आखिरी विकेट लेकर इंग्लैंड की पारी 367 पर समेट दी।

इससे पहले भारत ने शनिवार को अपनी दूसरी पारी में 396 रन बनाए थे। यशस्वी जायसवाल ने शानदार 118 रन की पारी खेली, जबकि वॉशिंगटन सुंदर ने अंत में आकर तेज़तर्रार 53 रन जोड़े। यह वही पारी थी जिसने इंग्लैंड के सामने एक असंभव सा लक्ष्य खड़ा कर दिया।

ब्रूक और रूट की साझेदारी ने इंग्लैंड को जीत की उम्मीद दिला दी थी। लेकिन जैसे ही ब्रूक आउट हुए और फिर रूट को भी कृष्णा ने विकेट के पीछे कैच कराया, इंग्लैंड का सारा आत्मविश्वास टूट गया। जैकब बेथेल, जो बेन स्टोक्स की जगह खेले, कुछ खास नहीं कर सके और एक खराब शॉट खेलकर आउट हो गए।

भारत के लिए यह सिर्फ एक जीत नहीं थी, बल्कि आत्मविश्वास और जुझारूपन का प्रदर्शन था — एक ऐसी वापसी जिसने न केवल ओवल टेस्ट को यादगार बना दिया, बल्कि पूरी सीरीज़ को संतुलित और ऐतिहासिक बना दिया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: India vs England 5th Test, Oval Test Thriller, Siraj Five Wickets, India Beat England, 6 Run Victory, Harry Brook Century, Joe Root
OUTLOOK 04 August, 2025
Advertisement