Advertisement
11 August 2025

भारत का सख्त जवाब: पाकिस्तान की परमाणु धमकी से नहीं झुकेंगे, यूएस को लेकर ये कहा

पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर के हालिया परमाणु धमकी भरे बयान पर भारत ने कड़ा रुख अपनाते हुए इसे “न्यूक्लियर ब्लैकमेल” करार दिया और साफ कहा कि वह ऐसे दबाव में नहीं झुकेगा। दरअसल, अमेरिका यात्रा के दौरान मुनीर ने कहा था कि अगर पाकिस्तान किसी युद्ध में अस्तित्व संकट का सामना करता है तो वह “आधे दुनिया को साथ लेकर जाएगा” और उदाहरण देते हुए धमकी दी कि भारत अगर कोई बांध बनाएगा तो “10 मिसाइलों से उड़ा देंगे।”

इस पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि यह पाकिस्तान की पुरानी रणनीति है जिसमें वह आक्रामक परमाणु बयानबाजी करता है। उन्होंने इसे ऐसे देश के कमांड एंड कंट्रोल की गंभीर कमजोरी बताया जो आतंकवादी संगठनों से करीबी रखता है और अफसोस जताया कि यह बयान मित्रवत तीसरे देश की धरती पर दिया गया।

जायसवाल ने स्पष्ट किया कि भारत पहले ही कह चुका है कि वह किसी भी परमाणु ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेगा और अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाएगा। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी यूरोपीय नेताओं से बातचीत में आतंकवाद के प्रति ‘शून्य सहिष्णुता’ की नीति दोहराई और कहा कि ऐसे दबाव के आगे न झुकना बेहद जरूरी है।

Advertisement

उन्होंने चेतावनी दी कि भारत पाकिस्तान में गहरे तक हमले करने का अधिकार रखता है ताकि किसी भी आतंकी खतरे को प्रभावी ढंग से निष्क्रिय किया जा सके। भारत की प्रतिक्रिया से साफ है कि वह सुरक्षा के मामले में कोई समझौता नहीं करेगा और चाहे कितना भी दबाव क्यों न हो, वह दृढ़ता से अपने रुख पर कायम रहेगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: India, Pakistan, Asim Munir, nuclear threat, nuclear blackmail, Ministry of External Affairs, Randhir Jaiswal, S Jaishankar, terrorism, national security
OUTLOOK 11 August, 2025
Advertisement