Advertisement
01 September 2024

बांग्लादेश से घुसपैठ शुरू? त्रिपुरा में 7 संदिग्ध गिरफ्तार

बिना वैध दस्तावेजों के त्रिपुरा में घुसे पांच बांग्लादेशियों और रोहिंग्या समुदाय के दो लोगों को इस पूर्वोत्तर राज्य के दो अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को बताया कि एक खुफिया सूचना के आधार पर राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) कर्मियों ने शुक्रवार को अगरतला स्टेशन से दो लोगों को हिरासत में लिया। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों ने स्वीकार किया कि वे बांग्लादेश में कॉक्स बाजार रोहिंग्या शिविर में रह रहे थे।

अगरतला जीआरपी पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी तपस दास ने कहा, ‘‘रमजान अली और आजिदा बेगम ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पार की। दोनों की ट्रेन से कोलकाता जाने की योजना थी।’’ एक अन्य घटना में शनिवार को धलाई जिले में पांच बांग्लादेशी घुसपैठियों और दो संदिग्ध भारतीय दलालों को गिरफ्तार किया गया।

Advertisement

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक अधिकारी ने बताया कि सभी गिरफ्तार बांग्लादेशी पड़ोसी देश के मौलवीबाजार और सिलहेट जिले के निवासी हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘बांग्लादेशी नागरिक बिना वैध दस्तावेजों के भारत में घुसे। दो भारतीयों पर घुसपैठ में उनकी मदद करने का संदेह है।’’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Infiltration from bangladesh, Bangladesh violence, Rohingya, Tripura, 7 bangladeshi suspect arrested
OUTLOOK 01 September, 2024
Advertisement