Advertisement
02 December 2016

लोग हैं लाइन में पर बेंगलूरु में शख्‍स से 2000 के नोट जब्‍त, रकम है 4.7 करोड़

google

कालाधन के बीच गहमागहमी के बीच आश्‍चर्य इस बात का हैै कि अब पकड़े जा रहे नोटों में 2000 के नए नोट भी शामिल हैं।बरामद किए गए 2000 के नए नोटों की कुल कीमत करीब 4 करोड़ 70 लाख रुपए है। इसके अलावा 30 लाख के पुराने नोट हैं। ये सारा काला धन बेंगलूरु के जिस घर से मिला है वो एक हाइवे प्रोजेक्ट का ठेकेदार था।

आयकर विभाग ने स्टेट हाइवे के चीफ प्रोजेक्ट ऑफिसर एसी जयचंद्र और प्रोजेक्ट से जुड़े तीन ठेकेदारों के यहां भी छापे मारे। जयचंद्र ने अपने बेटे के नाम पर पांच करोड़ की लैंबॉर्गिनी कार और एक पोर्श कार भी खऱीदी थी।

इसके अलावा बेंगलूरु में ही एक वरिष्ठ आईएएस और कावेरी कमेटी के एमडी चिक्करायप्पा के घर छापे में भी करोड़ों बरामद हुए हैं। इसमें 45 लाख रुपये नई करेंसी में हैं। इनकम टैक्स विभाग को जानकारी मिली थी कि बंद हो चुके नोटों को अवैध तरीके से बदलवाया जा रहा था। जिसके बाद ही बेंगलूरु में ये छापेमारी शुरू की गई।

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: आयकर विभाग, 2000 के नए नोट, बेंगलूरु, जब्‍ती, seized, new 2000 notes, bengluru, income tax department
OUTLOOK 02 December, 2016
Advertisement