Advertisement
08 December 2016

चेन्‍नई में छापेमारी:70 करोड़ के नए नोट सहित 90 करोड़ बरामद,100 किलो गोल्‍ड भी

google

आयकर विभाग कारोबारी सेकर रेड्डी, श्रीनिवास रेड्डी से पूछताछ की है। इन लोगों पर रुपए एक्‍सचेंज कराने का रैकेट चलाने का आरोप है। सीबीआई ने नई नोट के एक्‍सचेंज को लेकर तीन अलग मामले दर्ज किए हैं और चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

नोटबंदी के बाद आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय की कई टीमें देशभर में छापेमारी कर रही हैं। इस प्रक्रिया में कई ठेकेदारों, बिल्‍डरों, इंजीनियरों, राजनेताओं के पास से करोड़ों रुपए के नए नोट बरामद किए गए हैंं। बुधवार को ईडी ने हवाला और मनी लॉन्ड्रिंग की खबर के बाद 50 बैंक शाखाओं में छापेमारी की थी। ईडी ने उन खातों पर भी नजर रखनी शुरू कर दी है जिसमें एक बार में काफी सारा पैसा जमा किया गया था।

आयकर अधिकारियों ने 4 दिसंबर को उडुपी से तीन व्यक्तियों के पास से दो-दो हजार रुपए के नोट वाली 71 लाख रुपए की राशि जब्त की थी। आयकर विभाग के करीब 50 अधिकारियों ने देशव्यापी अभियान के तहत बेंगलुरु, चेन्नई और इरोड़ के कई ठिकानों में छापेमारी की है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: नोटबंदी, आयकर विभाग, चेन्‍नई, 90 करोड़, 70 करोड़, सोना, बरामद, seized, gold, 90 crore, note ban, tamilnadu
OUTLOOK 08 December, 2016
Advertisement