28 July 2016
गोवा में महिलाओं का राज, 93.8 फीसदी लेडीज घरों में लेती हैंं फैसला
google
वर्ष 2005-06 के दैरान 91.1 प्रतिशत महिलाओं को अपने घर के फैसलों में बोलने का अधिकार था जो एनएफएचएस 2015-16 के दौरान अब बढ़कर 93.8 प्रतिशत :94.5 प्रतिशत शहरी क्षेत्र और 92.6 प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्र: हो गया है। इसके अलावा, तटीय राज्य में वैवाहिक हिंसा में भी कमी आई है।
एनएफएचएस में यह पता चला कि 12.9 प्रतिशत महिलाओं ने वैवाहिक हिंसा की सूचना दी, जबकि इससे पहले के दशक में 16.8 प्रतिशत महिलाओं ने एेसी सूचना दी थी। इसके अतिरिक्त, राज्य में 33.9 प्रतिशत महिलाओं के पास अपना खुद का घर है या अन्य के साथ संयुक्त रूप से घर पर मालिकाना हक है। सर्वेक्षण में यह भी पता चला कि पुरूषों और महिलाओं के बीच एचआईवी एड्स को लेकर जागरूकता भी बढ़ी है। भाषा एजेंसी