Advertisement
01 September 2016

वायुसेना प्रमुख राहा बोले, अभी भी हमारी आंखो में चुभता है पीओके

google

 

राहा ने दिल्‍ली में एक सेमीनार मेंं कहा कि पाकिस्तान के कब्ज़े वाला कश्मीर आज भी हमारे गले की हड्डी बना हुआ है, लेकिन अगर पहले की लड़ाइयों में वायुसेना का सही इस्तेमाल होता तो हमें दूसरी तस्‍वीर मिलती। देश में यह पहली बार हुआ है, जब कश्मीर को लेकर किसी वायुसेना प्रमुख ने ऐसी बात कही है। 

राहा ने कहा कि हिज़्ब-उल-मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद कश्मीर में हालात का फ़ायदा उठाने में जुटा पाकिस्तान ऐसा कुछ नहीं कर पाता, अगर कश्मीर के एक हिस्से पर उसने कब्ज़ा नहीं कर रखा होता। 

Advertisement

उल्‍लेखनीय है कि पाकिस्तान के साथ अब तक हुई लड़ाइयों और झड़पों में वायुसेना का इस्तेमाल कम हुआ है। सिर्फ 1971 में वायुसेना पूरी ताकत से जंग में उतरी और तस्वीर बदल गई। 1965 की जंग में वायुसेना का इस्तेमाल हुआ ही नहीं, जबकि 1947 और 1999 के करगिल में वायुसेना की भूमिका सीमित रही। वायुसेना प्रमुख के मुताबिक लड़ाई के दौरान हमने वायुसेना का सही इस्तेमाल नहीं किया। 

अपने रिटायरमेंट से तीन महीने पहले यह सब कहकर वायुसेना प्रमुख ने संकेत देते हुए उस वक्त की सरकारों पर ही निशाना साधा है। वायुसेना को इस बात का भी रंज है कि 1962 में चीन के साथ हुई जंग में भी उसे मौके नहीं मिले, वरना हालात वहां भी कुछ और होते।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: व़ायुसेना प्रमुख, अरुप राहा, भारत, पाकिस्‍तान, पीओके, चीन, लड़ाई, वायुसेना, इस्‍तेमाल, airforce, arup raha, india, pakistan, pok, china, war, 1962, 1971
OUTLOOK 01 September, 2016
Advertisement