Advertisement
05 April 2017

चेतन चीता ने मौत के साथ जंग खुद जीती है : डॉ.एम.सी.मिश्रा

google

उन्होंने कहा कि कोमा से बाहर निकलना अगर एक चमत्कार है तो इसे सिर्फ वहां के डॉक्टरों की टीम का कारनामा नहीं कहा जा सकता है। चीता ने अपने नाम के अनुरूप कोमा से बाहर होने में भी गजब की फूर्ति दिखाई है। चीता आतंकवादियों से भी इसी फूर्ति से लड़ा होगा।

हाल ही में एम्स की सेवा से रिटायर हुए डॉ. एम. सी. मिश्रा ने कहा कि चीता के होश में आने से मैं भी हैरान हूं। ट्रामा सेंटर के अपने लंबे कार्यकाय में ऐसी आतंरिक शक्ति वाले मरीज बिरले ही मिले। वह आतंकवादियों के साथ भिड़ंत में बुरी तरह घायल हआ। कई सप्ताह तक कोमा में रहा और अब होश में आकर लोगों से बात करने लगा है, यह मामूली घटना नहीं है।

मैं अब कह सकता हूं कि चीता ने मौत से जंग जीत ली है। मुझे पूरा यकीन है कि वह ठीक होकर पहले जैसा फुर्तीला बन जाएगा। इसमें कठिनाइयों से तत्काल उबरने की उस शख्स की आंतरिक ताकत का बहुत बड़ा हाथ है। उन्होंने कहा- मैं ट्रामा सेटंर में बनाई अपनी टीम के काम से भी बेहद प्रभावित हूं। एम्स ट्रामा सेंटर में पहले भी कई चमत्कार हुए हैं।

Advertisement

गौर हो कि चेतन चीता जम्‍मू कश्‍मीर के बांदीपोर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ के दौरान गंभीर रुप से  घायल हो गए थे। उन्‍हें आतंकियों ने नौ गोलियां मारी थीं। बुधवार को एम्‍स के ट्रामा सेंटर से उन्‍हें  छुट़टी दे दी गई। इस दौरान उनकी प‍त्‍नी और परिवार के अन्‍य लोग साथ थे।    

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: चेतन चीता, एम्‍स, ट्रामा सेंटर, मौत, आतंकवाद, chetan cheetah, aiims, trauma center, mc mishra
OUTLOOK 05 April, 2017
Advertisement