Advertisement
01 June 2016

केजरीवाल सरकार फंसी, एप्‍प बेस्‍ड प्रीमियम बस सेवा योजना की एसीबी जांच शुरु

google

भाजपा नेता और दिल्‍ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्‍ता ने योजना में भ्रष्‍टाचार के आरोप लगाकर एसीबी से शिकायत की और इसमें जांच की मांग की थी।गुप्ता का आरोप है कि इस योजना में कानूनी प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया। एलजी के नाम से योजना के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ लेकिन एलजी को बताया तक नहीं गया। गुप्‍ता के अनुसार कुछ प्राइवेट बस कंपनियों और दिल्ली सरकार के बीच सांठगांठ है जो जांच में सामने आएगी। एसीबी के जॉइंट कमिश्नर मुकेश मीणा नेे कहा कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि किसी खास कंपनी को फायदा पहुंचाने के लिए ये योजना लाई गई, हमने जांच शुरू कर दी है।

दिल्ली सरकार ने कुछ दिन पहले बेस्ड प्रीमियम बस सेवा के तहत घोषणा की थी कि प्राइवेट बस कंपनी अपना रजिस्ट्रेशन कराकर दिल्ली में सुविधायुक्त बसें चला सकती हैं। पिछले माह परिवहन विभाग के कमिश्नर संजय कुमार ने एप्प बेस्ड प्रीमियम बसों के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया। जिसमें कहा गया कि नोटिफिकेशन एलजी के आदेश के तहत निकाला गया है। 

एलजी नजीब जंग को इस बारे में जब पता चला तो उन्‍होंने दिल्‍ली सरकार से इसकी फाइल मंगाई। एलजी ने इस बात पर आपत्ति की कि  इस मामले में प्रक्रिया का पालन नहीं हुआ और उनको बिना बताये और बिना दिखाए दिल्ली सरकार ने उनके नाम से नोटिफिकेशन जारी कर दिया। इसलिए एलजी ने दिल्ली सरकार की इस योजना पर फिलहाल रोक लगा दी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: दिल्‍ली, अरविंद केजरीवाल, एसीबी जांच, प्रीमियम बस सेवा, नजीब जंग, विजेंद्र गुप्‍ता, arvind kejriwal, acb investigation, bus service, najeeb jung, notification
OUTLOOK 01 June, 2016
Advertisement