Advertisement
17 January 2017

एटीएम में पैसे ही नहीं हैं कहां से निकालेंगे लोग 10000

google

8 नवंबर को हुई नोटबंदी के बाद 11 नवंबर से लोगों को बैंक से नोट बदलने की सुविधा दी गई, लेकिन एटीएम में रुपये की कमी लगातार बनी रही। पहले आरबीआई ने एटीएम से 2000 रुपये निकालने की सीमा रखी, लेकिन अधिकांश एटीएम खाली रहे।

बाद में आरबीआई ने लिमिट बढ़ाकर 4500 रुपये की लेकिन फिर भी कई एटीएम से रुपये नहीं निकले। सोमवार को आरबीआई ने कहा कि अब लोग एटीएम से रोज 10000 रुपये निकाल सकेगें, लेकिन अब भी कई एटीएम में पैसे नहीं है।

कई एटीएम खराब है। ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स,बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम भी खाली हैं।  सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में कैश नहीं है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: एटीएम, कैश, सीमा, आरबीआई, atm, sbi, bank, cash, rbi
OUTLOOK 17 January, 2017
Advertisement