17 January 2017
एटीएम में पैसे ही नहीं हैं कहां से निकालेंगे लोग 10000
8 नवंबर को हुई नोटबंदी के बाद 11 नवंबर से लोगों को बैंक से नोट बदलने की सुविधा दी गई, लेकिन एटीएम में रुपये की कमी लगातार बनी रही। पहले आरबीआई ने एटीएम से 2000 रुपये निकालने की सीमा रखी, लेकिन अधिकांश एटीएम खाली रहे।
बाद में आरबीआई ने लिमिट बढ़ाकर 4500 रुपये की लेकिन फिर भी कई एटीएम से रुपये नहीं निकले। सोमवार को आरबीआई ने कहा कि अब लोग एटीएम से रोज 10000 रुपये निकाल सकेगें, लेकिन अब भी कई एटीएम में पैसे नहीं है।
कई एटीएम खराब है। ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स,बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम भी खाली हैं। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में कैश नहीं है।